'संजू और राहुल में कौन बेहतर?', Virender Sehwag ने दिया सटीक जवाब

इस समय IPL 2023 खेला जा रहा है, इसके बाद टीम इंडिया अपने बिजी शेड्यूल का अभियान शुरू करेगी। टीम इंडिया को IPL के बाद WTC Final खेलना है। इस समय टीम इंडिया में टेस्ट और वनडे में एक-दो पोजीशन को लेकर संशय है।

New Update
Image Credit IPL / BCCI

Image Credit IPL / BCCI

इस समय IPL 2023 खेला जा रहा है, इसके बाद टीम इंडिया अपने बिजी शेड्यूल का अभियान शुरू करेगी। टीम इंडिया को IPL के बाद WTC Final खेलना है। इस समय टीम इंडिया में टेस्ट और वनडे में एक-दो पोजीशन को लेकर संशय है। उनमें से एक पोजीशन ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज की है। टेस्ट में फिलहाल ये भूमिका केएस भरत निभा रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है। 

ये भी पढ़ें: ये है IPL में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, लिस्ट देख आपको भी होगी हैरानी

इसी तरह वनडे में ईशान किशन भी दोहरा शतक लगाने के बाद ज्यादा खास कुछ नही कर सके हैं। इसलिए Team India के लिए इस रेस में शामिल दो अन्य बल्लेबाजों केएल राहुल (KL Rahul) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की तुलना करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इन दोनों के बारे में बात की। क्रिकबज्ज से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बारे में अपनी राय रखी। 

ये भी पढ़ें: हो गया खुलासा... इसलिए RCB के कप्तान बने थे फाफ डु प्लेसिस, माइक हेसन ने खोला राज

सहवाग ने की संजू और राहुल की तुलना 

RR vs LSG

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने यह भी दावा किया कि अनुभवी केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की तुलना में सभी फॉर्मेट में बेहतर बल्लेबाज हैं। सहवाग ने कहा "अब केएल राहुल फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए थे। हां, उनका स्ट्राइक रेट भले ही लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हो, लेकिन उनकी फॉर्म एक शानदार संकेत है।"

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में होगी Tilak Varma की एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए बड़े संकेत

दिग्गज वीरू ने कहा "यदि आप भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के बारे में बात करते हैं, तो मेरा मानना ​​है कि केएल राहुल संजू सैमसन से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। टीम इंडिया के लिए उनका दावा ज्यादा मजबूत है। उन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं और कई देशों में शतक बनाए हैं। उन्होंने वनडे में सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं उन्होंने टी 20 क्रिकेट में भी रन बनाए है।"

Latest Stories