Virender Sehwag द्रविड-लक्ष्मण नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते हैं, एशिया का बेस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

बल्ले की तरह अपने विचार रखने के मामले में भी उन्हें बिंदास और बेखौफ माना जाता है। कोई भी मुद्दा हो सहवाग जब बोलते हैं, तो वो खुलकर अपनी राय रखते हैं। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit Bcci

Image Credit Bcci

वीरेंद्र सहवाग ( Virender Sehwag) भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ आतिशी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। फॉर्मेट कोई भी हो उनका बल्ला हमेशा आग ही उगलता था। उनसे अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी खौफ खाते थे। बल्ले की तरह अपने विचार रखने के मामले में भी उन्हें बिंदास और बेखौफ माना जाता है। कोई भी मुद्दा हो सहवाग जब बोलते हैं, तो वो खुलकर अपनी राय रखते हैं।

ये भी पढ़ेंः Ruturaj Gaikwad Wedding: विवाह बंधन में बंधे ऋतुराज, महाराष्ट्र की क्रिकेटर को बनाया जीवन साथी

इस वजह से कई बार वो विवादों में भी आ जाते हैं। ऐसा ही उन्होंने एशिया (Asia) के बेस्ट मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज चुनते हुए भी किया। उन्होंने राहुल द्रविड (Rahul Dravid), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) या संगकारा को नहीं बल्कि इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) को सर्वश्रेष्ठ मध्यम क्रम का बल्लेबाज माना। इंजमाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। जिन्होंने 1991 से 2007 तक 120 टेस्ट, 378 वनडे और 1 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। वह 1992 में पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

ये भी पढ़ेंः पहले 2 Ashes टेस्ट के लिए England Squad घोषित, इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

इंजमाम को बताया बेस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 

image credit icc

ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' पर प्रसिद्ध एंकर और होस्ट गौरव कपूर से बात करते हुए टीम इंडिया के सबसे विस्फोट ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि "हर कोई सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करता है, लेकिन मैं इंजमाम उल हक को एशिया का मिडिल ऑर्डर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मानता हूं। इंजी भाई, बहुत अच्छे थे। सचिन तेंदुलकर तो बल्लेबाजों की लीग से ही ऊपर थे। उन्हें तो हम काउंट ही नहीं कर सकते, लेकिन एशिया में मैंने इंजमाम से बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा।"

ये भी पढ़ेंः David Warner ने Retirement को लेकर किया खुलासा, ये मैच होगा उनका आखिरी मैच

इसके बाद दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरू ने आगे कहा कि "2003-04 में जब प्रति ओवर 8 रन बनाना टेढ़ी खीर था, उस जमाने में वह कहते थे कि चिंता मत कर, ये रन आराम से बना लेंगे। 10 ओवर में 80 रन बनाने में कई टीमें घबरा जाती थीं, लेकिन उस समय इंजमाम लगभग आठ की औसत से रन बनाते हुए भी एकदम शांत रहते थे। वह हमेशा कहते थे कि बन जाएंगे, चिंता मत करो। इसलिए मेरी राय में इंजमाम एशिया के मिडिल ऑर्डर के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।"

Latest Stories