किसमें वीरू को दिखी Dhoni की झलक, जो उन्होंने दिया नए Mr. Cool का तमगा

इस मैच में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कंगारू कप्तान कमिन्स ने 44 रनों की निर्णयक पारी खेली, उन्होंने पहली पारी में भी 38 रनों का योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के स्कोर के पास तक पहुंचने में मदद की।

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit Bcci

Image Credit BCCI

New Update

द एशेज 2023 (The Ashes 2023) सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विश्व टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच को कंगारू टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया। कड़ी टक्कर के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) ने नाथन लायन (Nathan Lyon) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिला दी। 

इस मैच ने एक बार फिर दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को बेस्ट क्यों माना जाता है। इस मैच में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कंगारू कप्तान कमिन्स ने 44 रनों की निर्णायक पारी खेली, उन्होंने पहली पारी में भी 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के स्कोर के पास तक पहुंचने में मदद की। उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर ही वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट का नया मिस्टर कूल (Mr. Cool) बताया है। 

ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: रोमांच के चरम पर खत्म हुआ पहला टेस्ट, कमिन्स और लायन ने बाजी पलटकर जिताया मैच

वीरू ने कामिन्स की बल्लेबाजी पर इस तरह किया रिएक्ट 

वीरू ने ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन दिया, अपने ट्वीट में वीरू ने इस शानदार और यादगार मैच की तो तारीफ की ही, साथ ही कमिन्स की प्रेशर में खेली पारी को भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की पारियों की तरह की पारी माना। उन्होंने उनके खेल में धोनी की झलक देखते हुए उन्हें नया मिस्टर कूल तक घोषित कर दिया। उन्होंने साथ ही टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का बेस्ट फॉर्मेट भी बताया।  

ये भी पढ़ेंः Bangladesh को हरा India ने जीता Asia Cup, फाइनल में दी 31 रनों से मात

Image Credit ICC

अपने ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा "क्या टेस्ट मैच है, हाल के दिनों में मैंने जो सबसे अच्छे मैच देखे हैं, उनमें से एक। फिर दिखा टेस्ट क्रिकेट ही सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। विशेष रूप से मौसम को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड द्वारा पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ही घोषित करने का एक साहसी निर्णय था। लेकिन ख्वाजा दोनों पारियों में उत्कृष्ट थे और पैट कमिन्स टेस्ट क्रिकेट में नए मिस्टर कूल हैं। दबाव में क्या पारी थी और लायन के साथ उनकी वह साझेदारी लंबे समय तक याद रखने वाली थी।"

ये भी पढ़ेंः England के Bazball को लेकर मचा बवाल, पारी जल्द घोषित करने पर सवाल उठे

सहवाग के ऐसा कहने की वजह 

Image Credit ICC

281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान 209 हो गया था, उस समय इस मैच में यादगार प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा आउट हो गए थे, जिससे कंगारू टीम की इस मैच को जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा था। उस समय बल्लेबाजी करने आए आखिरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज पैट कमिन्स। 

ये भी पढ़ेंः वापसी के प्रयास में लगे Mayank Agarwal ने, किया कुछ ऐसा जीता सबका दिल

आखिरी मान्यता प्राप्त जोड़ी साझेदारी को बड़ा करती इससे पहले ही इंग्लैंड ने कैरी को आउट कर कंगारू टीम की मैच जीतने की आशाएं लगभग समाप्त कर दीं। लेकिन कमिन्स ने हथियार नहीं डाले और लायन के साथ यादगार अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को अविश्वनीय जीत दिला दी। द एशेज के लिए लोगों की जो अपेक्षाएं थीं, उस पर ये मैच खरा उतरा। 

#MS Dhoni #Test Cricket #virender sehwag #Pat Cummins #Australia #England #Nathan Lyon #The Ashes 2023 #Mr. Cool
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe