Table of Contents
आज आईपीएल का 25 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) के बीच खेला जा रहा है। आज चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी(MS Dhoni) कर रहें हैं। अभी तक चेन्नई 5 मैच खेल चुकी है जिनमे उनका प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक है। इस सीजन चेन्नई ने सिर्फ एक मैच जीते हैं इसके बावजूद भी चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी शांत नज़र आ रहे हैं।
खेल की दुनिया में एमएस धोनी को 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जाना जाता है। वे अक्सर मैदान में शांत नज़र आते हैं। मैच चाहें जैसा भी चल रहा हो वह हमेशा अपने गुस्से पर कंट्रोल रखते हैं। लेकिन एक मैच ऐसा भी था जिसमे एमएस धोनी का अलग ही रूप देखने को मिला था।
MS Dhoni ने मैच के दौरान अंपायर से की बहस
साल 2019 के आईपीएल में चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला चल रहा था। उस दौरान MS Dhoni ही चेन्नई के कप्तान थे। मैच का आखिरी ओवर खेला जा रहा था, जिसमे एक नों-बॉल को लेकर सब भ्रम की स्थिति में आ गए थे। पहले अंपायर ने उसे नो-बॉल बताया जबकि दूसरे अंपायर ने उसे नो-बॉल नहीं बताया। दोनों अंपायर के फैसले सुनकर धोनी भड़क उठे और वह मैदान में आके अंपायर से सीधे बहस करने लगें।
इस बहस के बीच तीसरे अंपायर ने बॉल को वैध करार दिया जिसके बाद चेन्नई ने 4 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था। मैच तो चेन्नई जीत गई थी लेकिन MS Dhoni के इस रवैये से पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag) ने नाराज़गी जाहिर की थी। उनका कहना था कि इस रवैये के लिए धोनी को 2 से 3 मैचों के लिए बैन कर देना चाहिए था।
MS Dhoni CSK के लिए कुछ ज्यादा ही भावुक हैं : वीरेंद्र सहवाग
बता दें, एमएस धोनी के इस रवैये को लेकर उनके मैच फीस में से 50 प्रतिशत काट लिया गया था। लेकिन वीरेंद्र सहवाग इस सजा से खुश नहीं थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि '' अगर एमएस धोनी ने यह हरकत भारतीय टीम के लिए किया होता, तो मुझे अच्छा भी लगता। लेकिन इससे पहले मैंने उन्हें भारतीय टीम के लिए इतना गुस्से में नहीं देखा। लगता है धोनी अपने टीम CSK के लिए कुछ ज्यादा ही इमोशनल हैं''।

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे यह भी कहा कि '' आज धोनी ने ऐसा किया है आगे चलकर कोई और कप्तान अंपायर के साथ इस तरह से बहस कर सकता है जो की बिल्कुल सही नहीं है। ऐसे अंपायर की क्या इज्जत रह जाएगी ? इस लिए धोनी को कुछ मैचों में बैन कर एक मिसाल कायम करनी चाहिए ताकि आगे चलकर कोई भी कप्तान ऐसी गलती ना करें''।
आईपीएल में MS Dhoni का शर्मनाक प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई ने बेहद ही ख़राब प्रदर्शन दिया है। जहां 5 मैच में सिर्फ 1 मैच में जीत बाकि में हार मिला वहीं आज CSK का छठवां मैच चल रहा है, जिसमे CSK ने बल्लेबाजी कर 9 विकेट गवाकर 103 रन बनाएं हैं। कोलकाता के लिए 104 रन बनाना मुश्किल नहीं होने वाला है। अब आगे देखते हैं क्या चेन्नई आज का मैच भी हार जाती है या जीत फिर जीत कर अपना पॉइंट्स बढाती है।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।