Table of Contents
Vivian Richards on Virat Kohli 300 ODI Match Champions Trophy 2025: वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। रिचर्ड्स ने कोहली की जुझारू मानसिकता को सराहते हुए उन्हें "महान" और "दिग्गज" करार दिया है। उन्होंने खासतौर पर कोहली की हालिया वापसी पर जोर दिया, जब वह लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
Vivian Richards on Virat Kohli 300 ODI Match Champions Trophy 2025
आपको बताते चलें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन औसत रहा, फिर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भी वह बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे। इसके चलते कई क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट का धमाका
जब टीम इंडिया (Team India) को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब विराट कोहली ने खुद को साबित किया। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने नाबाद 111 रनों की अविस्मरणीय पारी खेली। इस शतक के दम पर भारत ने शानदार जीत दर्ज की और यह साबित कर दिया कि कोहली दबाव में खेलना बखूबी जानते हैं। जिसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी शतकीय पारी के साथ पेश किया।
Vivian Richards on Virat Kohli ‘लीजेंडरी’ खिलाड़ी
वहीं विवियन रिचर्ड्स विराट कोहली (Vivian Richards on Virat Kohli) की इस पारी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कोहली के जुझारूपन की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने हम सभी को जवाब दे दिया है। जब वह खराब फॉर्म में थे, तब भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा और अब वह शानदार लय में लौट आए हैं। यही असली महान खिलाड़ी की पहचान होती है। इसलिए मैं उन्हें महान और दिग्गज कहता हूं।"
Vivian Richards on Virat Kohli: दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता बनाती है कोहली को खास
दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards on Virat Kohli) ने आगे कहा कि विराट कोहली का आत्मविश्वास और मैदान पर उनकी ऊर्जा उन्हें एक अलग स्तर का खिलाड़ी बनाती है। उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी जब खराब दौर से गुजरता है, तो वापसी कर पाना आसान नहीं होता। लेकिन कोहली की खासियत यही है कि वह बुरे दौर से बाहर आकर बेहतरीन खेल दिखाते हैं। उनकी फाइटिंग स्पिरिट, जुनून और अच्छा करने की ललक ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की श्रेणी में रखती है।"
Vivian Richards on Virat Kohli: विराट कोहली का आक्रामक अंदाज दिलाता है रिचर्ड्स को उनके पुराने दिन याद
गौरतलब है कि विवियन रिचर्ड्स ने हमेशा विराट कोहली के आक्रामक और निडर खेल की प्रशंसा की है। उन्होंने माना कि कोहली की मानसिकता उन्हें सर्वश्रेष्ठ चेज़ मास्टर (run-chaser) बनाती है। कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि कोहली का रन-चेज़ करने का कौशल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी ज्यादा प्रभावशाली है। इस पारी के बाद एक बार फिर विराट कोहली ने दिखा दिया कि बड़े मैचों में उनसे बेहतर कोई नहीं।
READ MORE HERE :
WWE Mans Elimination Chamber Match Highlights 2025: जॉन सीना ने रचा इतिहास
RANDY ORTON ने WWE Elimination Chamber 2025 में फैंस और Kevin Owens को किया सरप्राइज!
WWE Womens Elimination Chamber Match 2025 Highlights: किसे मिली जीत? यहाँ देखें मैच की शॉर्ट वीडियो
Virat Kohli कब लेंगे रिटायरमेंट, उनके बचपन के कोच ने किया खुलासा, पढ़ें राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।