Preity Zinta Viral Statement On Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में काफी बदलाव देखने को मिले थे। इस सीजन कई टीमों ने नए कप्तानों पर भरोसा किया है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स भी शामिल है। लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर कप्तान बनाया। वहीं, पंजाब ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदकर अपना कप्तान चुना। अब प्रीति जिंटा का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंत पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा और पूरी हकीकत क्या है।
पंजाब में नहीं जाना चाहते थे Rishabh Pant
मेगा ऑक्शन के बाद बात करते हुए पंत ने साफ कर दिया था कि उन्हें इसी बात का टेंशन था कि कहीं उन्हें पंजाब किंग्स ना खरीद ले। पंत ने कहा था, "अंदर से मेरेको बस एक ही टेंशन था, वो है पंजाब।"
प्रीति जिंटा ने पंत पर साधा निशाना?
अब सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा के हलावे से एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि पंजाब की मालकिन ने सीजन के बीच कहा कि उनके पास पंत और अय्यर दोनों को खरीदने का विकल्प था, लेकिन उन्हें बड़े नाम से ज्यादा बड़ा परफॉर्म चाहिए था।
प्रीति जिंटा के हवाले से वायरल हो रहे बयान में कहा गया, "हमारे पास ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों को टीम में लेने का ऑप्शन था। लेकिन हमें बड़ा परफॉर्मर चाहिए था, बल्कि बड़ा नाम नहीं। इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को टीम में लिया।" आपको बता दें कि यह बयान पूरी तरह से फेक है, जिस पर प्रीति जिंटा ने भी रिएक्ट किया।
फेक न्यूज पर प्रीति जिंटा का रिएक्शन
वायरल हो रहे बयान पर प्रीति जिंटा की तरफ से रिएक्ट करते हुए कहा गया, "मुजे माफ कीजिए लेकिन यह फेक न्यूज है।" इस तरह पंजाब की मालकिन की तरफ से पंत और अय्यर को टीम में लेने या नहीं लेने पर कोई बयान नहीं दिया गया।
Rishabh Pant had said in an interview that I could go anywhere but not to Punjab Kings.
— Gurlabh Singh (@gurlabhsingh610) April 19, 2025
But now Punjab owner Preity Zinta exposed Rishabh Pant and said, "WE HAD BOTH RISHABH PANT AND SHREYAS IYER- OPTIONS WE COULD HAVE TAKEN IN THE TEAM. BUT WE WANTED A BIG PERFORMER, NOT A BIG… pic.twitter.com/FT9CVuC65W
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।