कोहली के बाद अब रजत शर्मा से भिड़ गए गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर कसा तंज

विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक के बीच शुरू हुआ विवाद अपने अंजाम तक फिलहाल तो पहुंचता नजर नहीं आ रहा है। फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी जुड़ गए।

gg rs .png

image credit ipl/ bcci/ google

New Update

विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक के बीच शुरू हुआ विवाद अपने अंजाम तक फिलहाल तो पहुंचता नजर नहीं आ रहा है। इस विवाद में पहले ये दोनों और मोहम्मद सिराज शामिल थे। फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी जुड़ गए, गंभीर ने जुडने ने इस मामले में आग में घी का काम किया। फिर तो इस मामले ने और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया। इसके बाद दोनों फ्रेंचाईजी ने भी अपनी-अपनी तरफ से ट्वीट किए, जिससे मामला और उलझ गया। 

इस मुद्दे पर मीडिया में भी ज़ोर शोर से बहस जारी है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया हो, प्रिंट मीडिया हो या फिर सोशल मीडिया, हर कोई अपने-अपने हितों के हिसाब से इस मामले को देख रहा है। उसी के अनुसार वो प्रतिक्रिया भी दे रहा है, अधिकतर लोगों के स्टैंड देखकर तो यही नजर आ रहा है। इस विवाद का अंत होता नहीं आ रहा है, बल्कि इसमें नए-नए किरदार जुडते जा रहे हैं। 

अब इस मामले में एक और किरदार की एंट्री हो चुकी है, वो हैं पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma)। जिन्होंने इस मामले में एंट्री करते हुए विराट कोहली को क्लीन चिट दे दी थी और सारा दोष गौतम गंभीर के सर मढ़ दिया था। अब उनके और गंभीर के बीच वाद विवाद शुरू हो गया है, दोनों एक दूसरे को काफी कुछ कह चुके हैं। दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।  

 ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार

रजत शर्मा ने किया था कोहली का बचाव 

image credit IPL/Bcci

रजत शर्मा ने इस विवाद में कूदते हुए कोहली का पक्ष लिया था और उन पर जुर्माने को भी गलत ठहराया था। उन्होंने कहा था कि "गौतम गंभीर को मिर्ची लगी। चुनाव लड़कर, एमपी बनकर गौतम गंभीर का अहंकार और बढ़ गया है। विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है, ये कल ग्राउंड में साफ-साफ एक बार फिर नजर आया। विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं, जो हमेशा अग्रेसिव रहते हैं, वो किसी तरह की नॉनसेंस को बर्दाश्त नहीं करते।"

आगे उन्होंने गंभीर को कोसते हुए कहा "इसीलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर का जवाब दिया। लेकिन कुल-मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया, वो पूरी तरह से स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ है। ऐसा व्यवहार ना एक फॉर्मर प्लेयर को शोभा देता है और ना ही एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को। ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।"

 ये भी पढ़ें: MS Dhoni नहीं लेंगे संन्यास..., कमेंटेटर डैनी मॉरिसन को दिया मजेदार जवाब- VIDEO

गंभीर का ट्वीट 

जब विराट कोहली के पक्ष में दिए गए उनके इस बयान को गंभीर ने देखा तो वो भड़क गए। उन्होंने रजत शर्मा को बिना नाम लिए ट्वीट करके जवाब दिया। अपने ट्वीट में गौतम ने लिखा कि "प्रेशर'की बात कर दिल्ली क्रिकेट से भागा एक आदमी क्रिकेट की चिंता की आड़ में पेड पीआर बेचने के लिए बेताब है। यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।"

 ये भी पढ़ें: 'पहले 150 विनिंग स्कोर था...', मुंबई की जीत पर वायरल हुआ Rohit Sharma का बयान

रजत शर्मा ने दिया जवाब 

gambhir 4.png

हालांकि अपने ट्वीट में गंभीर ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन ये सबको पता था कि उनका निशाना किस पर है। पत्रकार रजत शर्मा भी उनके इस ट्वीट का मतलब समझ कर गुस्से से भड़क गए। उन्होंने गंभीर पर पलटवार किया और कहा कि "हिम्मत है तो साफ-साफ मेरा नाम लेकर बोलो। जो भी कहना चाहते हो, मेरा नाम लेकर कहो। मैं तुम्हें जवाब दूंगा।" उनके जवाब से लगता है कि दोनों में से कोई भी फिलहाल झुकने को तैयार नहीं है। 

 ये भी पढ़ें: Hasin-Shami Controversy: सुप्रीम कोर्ट पहुंची हसीन जहां, शमी पर फिर लगाए गंभीर आरोप

DDCA के प्रेसीडेंट थे रजत शर्मा 

rajat .png

दरअसल रजत शर्मा पत्रकार होने के साथ-साथ DDCA के प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं। रजत शर्मा ने लगभग 20 महीने के लिए DDCA के प्रेसीडेंट की पोस्ट संभाली थी. और फिर नवंबर 2019 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा था, "यहां का क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन दबाव और खींचतान से भरा हुआ है। मुझे लगता है कि क्रिकेट के इंस्ट्रेस्ट के खिलाफ़ यहां साजिशें चलती रहती हैं। ऐसा लगता है कि मेरे सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ यहां बने रहना संभव नहीं होगा।"

रजत शर्मा के कार्यकाल के दौरान उनकी जनरल सेक्रेटरी विनोद तिहारा से नहीं बन रही थी। तिहारा की DDCA संगठन पर अच्छी पकड़ थी. और इन दोनों के बीच के मतभेद पब्लिक के सामने थे। उस समय तिहारा की नजदीकी गौतम गंभीर से थी। अब रजत शर्मा के इस विवाद में कूदने के पीछे यही कारण समझा जा रहा है। उनके इस विवाद में लिए गए स्टैंड को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। 

#Gautam Gambhir #Virat Kohli #Rajat Sharma #Kohli-Gambhir Controversy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe