Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। ग्रुप-बी में साफ हो चुका है कि दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहेगा। मगर ग्रुप-बी की स्थिति अभी साफ नहीं है, सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल (Champions Trophy Semifinal Schedule) तभी सामने आएगा जब भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच का परिणाम आएगा।
भारत का Champions Trophy सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा
सेमीफाइनल मैचों की तारीख और वेन्यू पहले ही सामने आ चुके हैं। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई और दूसरा 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। चूंकि भारत का सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा और अभी तक तय नहीं हुआ है कि किसका सामना किससे होगा। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों को दुबई रवाना होना पड़ा है। इस पर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम भड़क उठे हैं।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों क्यों गए हैं दुबई?
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीम इसलिए दुबई रवाना हुई हैं क्योंकि अभी तक नहीं है कि भारत किससे अपना सेमीफाइनल खेलेगा। भारत ग्रुप-ए के टॉप पर रहता है तो उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, लेकिन आज उसे कीवी टीम के हाथों हार मिलती है तो पहले सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। ऐसे में अपनी-अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए दोनों टीम दुबई पहुंची हैं।
वसीम अकरम भड़के
पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर वसीम अकरम ने भड़कते हुए कहा, "यह चौंकाने वाली बात है, लेकिन शिकायत करेंगे तो कोई फायदा नहीं होगा।" अकरम का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, दोनों के दुबई जाने से वो चौंक गए हैं और इस बार ICC, BCCI और PCB को अलग से चर्चा करनी चाहिए थी।
उन्होंने बताया कि दुबई चाहे पाकिस्तान से 1-2 घंटे की दूरी पर है, लेकिन उन्हें हंसी आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों को दुबई भेज दिया गया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद जो टीम सेमीफाइनल में भारत से नहीं खेलेगी, वह वापस पाकिस्तान लौट जाएगी।
Read More Here:
Vidarbha Vs Kerala: विदर्भ बना तीसरी बार रणजी चैंपियन, केरल के खिलाफ ड्रॉ कर खिताब किया अपने नाम
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।