'भारत को पाकिस्तान भी हरा सकता है....' न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद Wasim Akram ने टीम इंडिया को दी धमकी

भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब Wasim Akram का मानना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भी स्पिन ट्रैक पर आसानी से हरा सकता है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Wasim Akram

Wasim Akram

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Wasim Akram: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का समाना करना पड़ा था। दरअसल, इस श्रृंखला में भारत अपनी रणनीति में फंस गया था क्योंकि वे स्पिन ट्रैक पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया को बड़ी धमकी दी है।

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसका एक बड़ा कारण था कि भारत ने स्पिन ट्रैक बनाया था और कीवी टीम के स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। ऐसे में अब अकरम ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Wasim Akram ने भारत को दी बड़ी चेतावनी 

दरअसल, मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच के दौरान बातचीत करते हुए अकरम ने कहा कि "स्पिन को मदद करने वाली पिच पर पाकिस्तान भी भारत को आसानी से हरा सकता है।"

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। यही नहीं इससे पहले भी भारतीय टीम के बल्लेबाज स्पिन के सामने लाचार नजर आ चुके हैं और वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया 

पाकिस्तान ने हाल ही में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की। इसके पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने स्पिन ट्रैक बनाया और उन्हें अंतिम दोनों मैचों में जीत हासिल हुई। ऐसे में एक तरफ भारत को जहाँ स्पिन पिच पर हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं पाकिस्तान को जीत मिली। इसी को ध्यान में रखते हुए शायद अब अकरम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Latest Stories