इस वक़्त इंटरनेशनल लीग टी20 का टूर्नामेंट का आयोजन हुआ हैं जिसमें ढेर सारे मुकाबलें खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ वासिम अकरम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इस लीग को लेकर अपने विचार रखे हैं।

कैसी होगी पिच

वासिम अकरम ने कहां कि अभी दुबई का मैदान अभी स्पिनर के लिए भी मददगार साबित हो रही है क्योंकि आज की पिच में दुबई के मैदान में स्पिनर का गेंद ग्रिप कर रहा था। इस टूर्नामेंट की समाप्ति के कुछ दिनों के बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा और तब तक घास नहीं आ पाएगी और इसी कारण हम स्पिनर को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं।

इंटरनेशनल लीग टी20 को लेकर क्या बोले?

इस सीजन क्राउड काफी तादात में मुकाबले देखने के लिए आया और काफी ज्यादा क्वालिटी बढ़ते हुए नज़र आ रही हैं। इस सीजन में पिच में भी बदलाव देखने को मिला हैं जहाँ इस सीजन बड़े स्कोर नहीं मिल रहे हैं लेकिन बल्ले और गेंद के बीच मुकाबले देखने को मिल रहे हैं जो मेरे हिसाब से ऐसी ही टी20 क्रिकेट खेली जानी चाहिए।

युएई की टीम को लेकर उन्होंने कहा “युएई के खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट का काफी फायदा मिल सकता हैं क्योंकि ये एक काफी बड़ी लीग है। इस टूर्नामेंट का तीसरा सीजन का है और युएई टीम को एसोसिएट टीम की टॉप पर होना चाहिए लेकिन वें आ नहीं रहे हैं जो मुझे समझ नहीं आ रहा हैं। उनके पास सिखने का काफी अच्छा मौक़ा है और आप दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों के साथ 1.5 महीना हैं।”

टी20 लीग को क्या विचार रखा?

टी20 क्रिकेट और लीग के भविष्य को लेकर वासिम अकरम ने कहा कि “अगर हमें क्रिकेट को और भी ज्यादा प्रसिद्ध करना है तो इम्पैक्ट प्लेयर या सुपर सब को हटाना चाहिए क्योंकि ऑल राउंडर का काफी अहम रोल होता है और उस हिसाब से क्रिकेट को उनकी अहमियत दिखनी चाहिए।”

पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर क्या बोले वासिम अकरम:

इस प्रेस कांफ्रेंस में वासिम अकरम ने पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर कहा कि “ जिस तरीके से इतने कम समय में स्टेडियम को तैयार किया गया है उसके लिए पीसीबी की तारीफ जरुर बनती हैं। पाकिस्तान की स्क्वाड आ गई है और उसमें कुछ खिलाड़ियों के चुनाव पर सवाल खड़े किए जा सकते हैं।

उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर आगे कहा कि “ इस स्क्वाड में फहीम अशरफ को चुना गया है लेकिन पिछले कुछ महीनो में उनकी बल्लेबाज़ी की औसत 8 की है वहीं उनके गेंदबाज़ी की औसत 100 की है। इसके अलावा खुशदिल शाह का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है और हमने सिर्फ एक ही स्पिनर चुना है लेकिन भारत ने 4 स्पिनर चुना हैं।


बाबर आज़म को करना चाहिए ओपन

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी को लेकर उन्होंने बोला कि “ इस टूर्नामेंट में ओपनिंग का भी मसला आने वाला हैं, फखर ज़मान इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे है और वें एक काफी अच्छे खिलाड़ी है जिनकी वापसी से मैं काफी ज्यादा खुश हूँ। वहीं इस टूर्नामेंट में मोहम्मद रिजवान को मिडल आर्डर में बल्लेबाज़ी करनी चाहिए और बाबर आज़म से फखर जमान के साथ ओपनिंग करवा सकते हैं। उनकी टेकनिक अच्छी हैं और वें लंबी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।"


Read More Here:

Ranji Trophy: रोहित-विराट से गिल-जडेजा तक, रणजी मैच खेलने पर किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मैच फीस?

Mohammed Shami ने ऋद्दिमान साहा को दिया फेयरवेल, दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास पर साझा किया भावुक संदेश

Concussion Substitute Rule: सूर्या-गंभीर की कोई गलती नहीं, बटलर के आरोप गलत; सच्चाई बता रहा कन्कशन सब्सटीट्यूट पर ICC का यह नियम

Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान ने जारी की अपनी टीम, देखें सभी 8 देशों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड