"मैं इस हार से शर्मिंदा हूँ..." पाकिस्तान की हार पर मायूस हुए Wasim Akram

Wasim Akram: वसीम अकरम पाकिस्तान की हार के बाद काफी मायूस हैं। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर इतिहास रच दिया है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Wasim Akram

Wasim Akram

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पाकिस्तान टीम को उनके ही घर में बांग्लादेश ने बुरी तरह हराया। बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सफाया करते हुए 2-0 से शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद टीम की लगातार आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से कई पूर्व खिलाड़ी बेहद निराश हैं, और इनमें एक बड़ा नाम पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का भी है। वसीम अकरम ने हाल ही में पाकिस्तान की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपनी निराशा जाहिर की है।

Wasim Akram ने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर जताई निराशा

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में एएफपी से बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा झटका है। हमारे देश का क्रिकेट एक कठिन दौर से गुजर रहा है। एक पूर्व खिलाड़ी, कप्तान और खेल प्रेमी के रूप में मैं इस हार से बेहद शर्मिंदा हूं। टीम अच्छी स्थिति में होते हुए भी हार गई, जिसे मैं समझ नहीं पा रहा हूं। हम अपने घरेलू मैदान पर लगातार हार रहे हैं, और यह हमारे क्रिकेट की गुणवत्ता के बारे में बहुत कुछ कहता है।"

वसीम अकरम ने यह भी बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गुणवत्ता क्यों गिर रही है। उन्होंने कहा, "जमीनी स्तर पर क्रिकेट की गुणवत्ता की कमी के कारण हमारी टीम इस स्थिति में पहुंच गई है। हमारे पास सही बैकअप नहीं है। हमें बहुत कुछ सुधारने की जरूरत है। एक क्रिकेट नेशन के रूप में हमें धैर्य रखना होगा, क्योंकि यही सफलता की कुंजी है। दुर्भाग्य से, इसका कोई त्वरित समाधान नहीं है।"

गौरतलब है कि बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने फैंस से माफी मांगी थी। शान ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था, "मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और पूरे देश से माफी मांगता हूं। इस सीरीज में मिली हार का कोई बहाना नहीं है, हम इसे स्वीकार करते हैं।"

 

 

#Test Cricket #wasim akram #pak vs ban
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe