विराट या रोहित नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के साथ बैटिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं AYUSH BADONI

AYUSH BADONI EXCLUSIVE INTERVIEW: उस कप्तानी पारी के बाद आयुष बदोनी रातों-रातों सुपर स्टार बन गए। उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ खास बातचीत में कई बड़े खुलासे भी किए। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
WATCH AYUSH BADONI EXCLUSIVE INTERVIEW ON SPORTS YAARI

WATCH AYUSH BADONI EXCLUSIVE INTERVIEW ON SPORTS YAARI

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

AYUSH BADONI EXCLUSIVE INTERVIEW: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 308/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें उनके कप्तान आयुष बदोनी ने 165 रनों की पारी खेली। उस मैच में प्रियांश आर्य और आयुष ने दूसरे विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी की। वहीं उस कप्तानी पारी के बाद आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) रातों-रातों सुपर स्टार बन गए। उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ खास बातचीत में कई बड़े खुलासे भी किए।

AYUSH BADONI EXCLUSIVE INTERVIEW

आपको बताते चलें कि दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान 165 रनों की भयानक पारी खेलने के बाद भी आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) खुद से संतुष्ट नहीं दिखाई दिए। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उस समय मेरे बल्ले से बॉल अच्छी तरह संपर्क कर रही थी, तब उस पारी की 8 या 9 बॉल भी शेष बची हुई थी। यदि मैं खेलता तो उसमें भी, जितने रन तब बने थे, उससे ज्यादा रन टीम के बन सकते थे।”

 

विस्फोटक बल्लेबाज आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) से जब पूछा गया कि उनके लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है? इस पर उन्होंने इशांत शर्मा का नाम लिया। उन्होंने कहा, “इशांत शर्मा भैया के साथ मेरा बहुत ही अच्छा बॉन्ड है, उनके खिलाफ मैं बहुत खेला हूं। मैंने उनके खिलाफ कभी भी ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन मैं आउट भी नहीं हुआ। वह यदि डीपीएल खेलते तो बहुत अच्छा लगता है, उनके साथ खेलकर।”

 

जब आयुष से बल्लेबाजी पार्टनर के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई एक विकल्प दिया गया, तब उन्होंने यहां प्रियांश आर्य का नाम लिया। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने एक दूसरे का बहुत ज्यादा सहयोग किया है, उनके साथ खेलने में बहुत मजा आता है। आयुष से आगे कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का मैं फैन हूं। दोनों बहुत अच्छे हैं, उनमें से किसी एक को चुनना मेरे लिए बिल्कुल मुश्किल है।”

 

लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए आईपीएल खेलने वाले आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) ने टीम मालिक संजीव गोयनका को लेकर कहा, “जब भी मैं एक बढ़िया पारी खेलता हूं या फिर वह हम सब से मिलने आते हैं, तो अच्छे से बात करते हैं। व्यक्तिगत रूप से मुझे वह बहुत पसंद है।”

 

एमएस धोनी से किसी सलाह के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हां महेंद्र सिंह धोनी से मेरी बात हुई है, उनसे कोई एडवाइस तो नहीं मिली है, ना मैं उनसे कुछ पूछ सका। लेकिन उनको देखकर काफी कुछ चीजें सीखने को मिली है। जैसे वह कूल रहकर कप्तानी करते हैं, मैं भी उसी तरह करता हूं कप्तानी के दौरान।”

 

टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर आयुष ने कहा, “मुझे इस बारे में पता नहीं है, उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही टीम में खेल पाऊंगा।”

 

एलएसजी में रिटेन होने को लेकर आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) ने कहा, “इसके बारे में मुझे पता नहीं। लेकिन केएल राहुल के साथ मेरा संपर्क बहुत अच्छा है। वह मेरे लिए बड़े भाई के समान है। ऑन द फील्ड हो या ऑफ द फील्ड हो, हमारी अच्छी बातें होती है। जब बैटिंग के बारे में उनसे कुछ पूछता हूं तो वह मुझे हर जगह अच्छे से समझते हैं। उनकी बातें मुझे बहुत अच्छे से समझ भी आता है।”

 

 

 

READ MORE HERE :

बाबर आजम ने फिर कर दिया 'Ghante ka King' वाला कारनामा, फ्लॉप शॉ जारी रखने पर फैंस ने रगड़ दिया!

6 BALL में मारे 6 छक्के अब RCB से खेलेगा PRIYANSH | PRIYANSH ARYA EXCLUSIVE

Nishad Kumar ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Legends League Cricket की सभी टीमों के स्क्वाड की सूची जारी, ये रही पूरी लिस्ट

 

#Ayush Badoni #AYUSH BADONI EXCLUSIVE INTERVIEW
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe