Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कभी भी फैंस को नाराज करते हुए दिखाई नहीं देते हैं। वे हमेश ही प्रशंसकों का सम्मान करते हैं और इसी वजह से पूरा भारत हिटमैन को इतना पसंद करता है। अब ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है और रोहित ने सभी का दिल जीत लिया है।

बता दें कि रोहित इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऐसे में फैंस अभी भी उनके साथ हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं। हालाँकि, कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं लेकिन रोहित को इस सब चीजों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। रोहित ने एक फैन को अपना ऑटोग्राफ दिया और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma ने फैन को वर्ल्ड कप की जर्सी पर दिया ऑटोग्राफ

दरअसल, रोहित एक स्थान पर मौजूद हैं और वहां पर फैन भी मौजूद था। इस दौरान प्रशंसक रोहित से विश्व कप की जर्सी पर ऑटोग्राफ मांगता है। इस मौके पर रोहित ने फैन को निराश नहीं किया है और उन्होंने ऑटोग्राफ दिया है। बता दें कि एक प्रशंसक वर्ल्ड कप 2023 की जर्सी लेकर रोहित के सामने पहुंचे और ऑटोग्राफ माँगा।

रोहित ने अपने प्रशंसक को निराश नहीं किया और उन्होंने ऑटोग्राफ दिया है। अब इसका वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसी के साथ रोहित ने सभी का दिल जीत लिया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे रोहित

रोहित हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और बल्ले और कप्तानी में भी फ्लॉप रहे थे। टीम इंडिया को उस सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। अब रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे।

READ MORE HERE:

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद Gautam Gambhir पर गिरेगी गाज! कोच के पद से BCCI कर सकती है छुट्टी

Sanju Samson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर MS Dhoni के कभी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

2025 में पिता बनेंगे KL Rahul, पत्नी Athiya Shetty ने अपनी प्रेग्नेंसी का किया ऐलान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।