बांग्लादेश दंगों में उतरे Virat Kohli ! वीडियो देख भड़क उठे भारतीय फैंस

Virat Kohli at Bangladesh Protest VIDEO: सरकारी नौकरियों के लिए विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर ढाका में व्यापक अराजकता के बीच अपनी सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भी भारत में हैं।

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
WATCH VIDEO Virat Kohli at Bangladesh protest and violence against Government

WATCH VIDEO Virat Kohli at Bangladesh protest and violence against Government

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli at Bangladesh Protest VIDEO: सरकारी नौकरियों के लिए विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर ढाका में व्यापक अराजकता के बीच अपनी सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भी भारत में हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि हसीना कथित तौर पर लंदन की यात्रा करने की योजना बना रही हैं। इस बीच हिंसा के कई वीडियो भी बांग्लादेश से सामने आए हैं, उन्हीं में से एक वीडियो ऐसा भी जिसमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का चेहरा भी दिखाई दिया। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट फैंस भी उस व्यक्ति पर अपनी भड़ास निकालने पर मजबूर हो गए।

Virat Kohli at Bangladesh Protest VIDEO

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश में चल रही हिंसा में देश को हर तरफ से नुकसान हो रहा है। हाल ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद उन्हें सुरक्षित भारत में शरण दे दी गई। जिसके बाद हिंसक भीड़ उनके घर में भी प्रवेश कर गई और घर छोटे से लेकर बड़ा तक सारा सामान भी चोरी कर लिया। इसी चोरी के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। उन्हीं में से एक वीडियो ऐसा निकला जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का भेष बनाकर एक व्यक्ति इन्हीं दंगों में अपनी छाप छोड़ रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो:-

बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 साल तक बांग्लादेश का नेतृत्व करने के बाद 'आयरन लेडी' के नाम से मशहूर शेख हसीना को सोमवार (05 अगस्त 2024) को बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चरम पर पहुंचने के बाद इस्तीफा देकर देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। पिछले तीन हफ्तों से हिंसा और मौत से दहल रही ढाका की सड़कों पर उनके जाने के बाद जश्न मनाया गया। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने कहा कि पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग को छोड़कर राजनीतिक दलों से परामर्श के बाद जल्द ही एक नई अंतरिम सरकार बनाई जाएगी।

उन्होंने 300 से अधिक लोगों की जान लेने वाली कार्रवाई को खत्म करने का वादा किया और वे आज छात्र विरोध नेताओं से मिलने वाले हैं। वहीं आपको जानकारी देते चलें कि सैन्य विमान से भारत पहुंची पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) कथित तौर पर यूनाइटेड किंगडम में शरण लेने का इरादा रखती हैं। हालांकि उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह बांग्लादेश लौटने की योजना अब नहीं बना रही हैं।

 

 

READ MORE HERE :

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों को तोड़े जाने पर नाराज हुआ आईसीसी, भरपाई के लिए BCB को दिया ये बड़ा झटका

Paris Olympics 2024 India Schedule Day 11: नीरज चौपड़ा की वापसी कब? भारतीय हॉकी टीम का कितने बजे शुरू होगा सेमीफाइनल

India at Paris: 10वें के बाद इस स्थान पर आ पहुँची भारत, पदक तालिका

Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में चोटिल होने के कारण मिली हार ने पहलवान निशा किया रोने पर मजबूर

 

Latest Stories