जन्मदिन से पहले Virat Kohli को एक फैन से मिला खास तोहफ़ा, देखें वीडियो

Virat Kohli Receives Jai Hanuman Painting From a Super Fan: क्रिकेट के किंग विराट कोहली को 05 नवंबर को अपने 36वें जन्मदिन से पहले एक सुपर फैन से खास तोहफा मिला। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Watch Video Virat Kohli Receives Jai Hanuman Painting From a Super Fan

Watch Video Virat Kohli Receives Jai Hanuman Painting From a Super Fan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli Receives Jai Hanuman Painting From a Super Fan: क्रिकेट के किंग विराट कोहली को 05 नवंबर को अपने 36वें जन्मदिन से पहले एक सुपर फैन से खास तोहफा मिला। पूर्व भारतीय कप्तान को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हाल ही में संपन्न भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान अपने फैन से भगवान हनुमान जी की एक ऐक्रेलिक पेंटिंग मिली। दरअसल भारत ने भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, 3-0 से गंवा दी, जो 20 से अधिक वर्षों में घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका पहला क्लीन-स्वीप था। दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट में बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन जारी रहा, क्योंकि वह सीरीज की 06 पारियों में केवल 93 रन ही बना सके।

Virat Kohli Receives Jai Hanuman Painting From a Super Fan

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कोहली एक युवा फैन से बातचीत करते हुए, ऑटोग्राफ देते हुए और साथ में फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को और भी खास बनाता है वह यह कि फैन विराट को भगवान हनुमान जी की ऐक्रेलिक पेंटिंग जैसी कोई चीज देते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे दिल्ली में जन्मे क्रिकेटर ऑटोग्राफ देने से पहले स्वीकार करते हैं और उसके साथ पोज देते हैं। आप भी देखें वीडियो:-

गौरतलब है कि हाल ही में भारत के लिए टेस्ट मैचों में रन बनाने की अपनी क्षमता की कमी के कारण कोहली जांच के घेरे में हैं। इस मुद्दे को और भी अधिक उजागर करने वाली बात यह है कि भारत को न्यूजीलैंड के हाथों ऐतिहासिक सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जो तीन या अधिक मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी पहली क्लीन-स्वीप हार थी। खास तौर पर भारत के घरेलू टेस्ट सीजन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 10 पारियों में केवल 192 रन बनाए, जिसमें 21.33 की औसत थी, जिसमें उनके नाम केवल एक अर्धशतक था।

अवगत करवा दें कि 3-0 की हार ने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल के लिए अपने तरीके से क्वालीफाई करने की संभावनाओं को कम कर दिया है। शर्मनाक हार के बाद भारत को अब 22 नवंबर 2024 से शुरू होने वाली आगामी 05 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में भारत को लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

 

 

 

READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

 

Latest Stories