IPL 2023 में खिलाड़ियों के इंजर्ड होकर बाहर होने का सिलसिला जारी है, इस कारण टीमों को उनके रिप्लेसमेंट ढूंढने पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज रीस टॉपली का भी नाम जुड़ गया है। वो पहले मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे और अब वो पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। अब RCB ने टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को RCB ने अपने साथ जोड़ा है।
ये भी पढ़ें- कौन है RCB की बैंड बजाने वाले सुयश शर्मा? कैसे हुई थी KKR में एंट्री
विवादों से रहा नाता
वेन पार्नेल का विवादों से पुराना नाता रहा है। वेन पार्नेल 2012 में IPL के दौरान एक रेव पार्टी में पकड़े गए थे। आईपीएल 2012 में वो पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे। KKR से मैच हारने के बाद पूर्व स्पिनर राहुल शर्मा और वेन पार्नेल एक पार्टी में पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों खिलाड़ियों पर रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप था।
इस मामले में अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री, फैशन डिजाइनर रॉकी एस और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद भी ड्रग्स लेने के आरोपी पाए गए थे। इस विवाद के कारण उनका और राहुल शर्मा का आईपीएल करियर थम गया था। इसके अलावा वो अपना धर्म बदलने पर भी चर्चाओं में आए थे। अब पार्नेल की पूरे 9 साल के बाद जाकर आईपीएल में वापसी हुई है।
ये भी पढ़ें- अपने पहले ही मैच में घायल हुए Reece Topley, RCB की बढ़ी मुश्किलें
वेन पार्नेल का टी20 करियर
वेन पार्नेल साउथ अफ्रीका के बड़े ऑलराउंडरों में से एक हैं। टी20 इंटरनेशनल के 56 मैचों में उनके नाम पर 25.64 की औसत से कुल 59 विकेट दर्ज है। 2011 से 2014 के बीच वह दिल्ली डेयर डेविल्स और पुणे वॉरियर इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 26 मैचों में 27 की औसत से 26 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए कुल 63 रन भी बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- KKR की जीत के बाद किंग खान की खुशी का ठिकाना नहीं, राणा को गले लगाया; विराट के साथ किया डांस
पहले भी लग चुके हैं झटके
टॉपली का बाहर होना RCB के लिए एक और तगड़ा झटका है, आरसीबी के खिलाड़ी विल जैक्स जहां अपनी इंजरी के चलते पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। तो वहीं जोश हेजलवुड भी इंजर्ड होने के कारण आधे आईपीएल सीजन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त उनके एक और इंजर्ड प्लेयर होनहार बल्लेबाज रजत पाटीदार जिनकी एड़ी में चोट लगी थी, वो भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।