चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 Final अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को 5 विकेट से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल किया।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की हार के बाद टीम डायरेक्टर विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) का रिएक्शन सामने आया है। सोलंकी ने माना कि उनकी टीम ने फाइनल जीतने के लिए वो सब कुछ जो वे कर सकते थे। मैच आखिरी गेंद तक गया, लेकिन चेन्नई जीत गई।
ये भी पढ़ें- 'WTC Final में वो बन सकता था हार-जीत का अंतर ', Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को न चुनने को बताया गलत
We are not crying, you are 🥹
The Legend continues to grow 🫡#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/650x9lr2vH
आखिरी ओवर का रोमांच
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे। क्रीज पर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा मौजूद थे और गेंद मोहित शर्मा के पास थी। मोहित ने शुरुआती 4 गेंदों पर सीएसके को कोई मौका नहीं दिया। अब दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर दबाव था। 5वीं गेंद पर जड्डू ने छक्का लगाया और शानदार चौका जड़कर टीम को चैंपियन बना दिया।
बता दें कि मैच में चेन्नई के सामने 215 रन का टारगेट था, लेकिन बारिश से बाधित मैच में टीम को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इससे पहले गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 214/4 का स्कोर बनाया था।
क्या बोले सोलंकी
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को लगता है कि एक रूके हुए मैच ने अंतर पैदा किया लेकिन वह सीएसके से श्रेय नहीं लेना चाहते। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,
"यह <घुटा हुआ मैच> हो सकता है <बनाया>, लेकिन मैं सीएसके से कुछ भी दूर नहीं जा रहा हूं। वे चैंपियन थे और वे चैंपियन बनने के हकदार हैं। हमने वह सब किया जो हम कर सकते थे, हम खेल को अंतिम गेंद तक ले गए।''
उन्होंने आगे कहा, “खेल बदलता रहा। परिस्थितियां बदली हों या नहीं, हम बल्ले से काफी शानदार रहे, यह बातचीत आप जारी रख सकते हैं लेकिन टीम ने जो हासिल किया है उससे मैं कुछ भी कम नहीं करने जा रहा हूं।''
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में उतरने के लिए MS Dhoni लेंगे ये कदम, इस वजह से पहुंचेंगे मुंबई