बुधवार को आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 15 रन से धूल चटाई। PBKS के सामने 214 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 8 विकेट पर 198 रन का स्कोर ही बना सकी। पंजाब की हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिएक्शन सामने आया है। गब्बर ने पूरी टीम के ऊपर हार का ठिकरा फोड़ा है।
ये भी पढ़ें- PBKS vs DC: बेकार गई लिविंगस्टन की पारी, दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में 15 रन से हराया
That Livi special nearly got us home! 💔#PBKSvDC #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/iscOcurLe2
नहीं हुई अच्छी गेंदबाजी
दिल्ली से मिली हार के साथ ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। बता दें कि आखिरी 3 ओवर में पंजाब ने 51 रन खर्च किए। अंतिम ओवर में तो शिखर ने सभी को चौंकाते हुए हरप्रीत बरार को गेंद थमाई और ओवर में 23 रन बन गए। पोस्ट मैच सेरेमनी टीम की हार पर बात करते हुए शिखर धवन ने कहा,
''यह निराशाजनक था। हमने पहले छह विकेटों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी, जिस तरह से स्विंग हो रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। यह काफी करीबी खेल है, लेकिन इसकी मदद नहीं कर सकता। आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। रन रेट भी वहीं बढ़ गया। इससे पहले तेज गेंदबाजों पर 18-20 रन की मार पड़ी थी। उन दो ओवरों ने हमें खेल खो दिया।''
उन्होंने आगे कहा,
''हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। यही योजना थी और दुर्भाग्य से वे इसे क्रियान्वित नहीं कर सके। इस तरह के विकेट में, चाहे हम विकेट लें या न लें, हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए जो हम लंबे समय से नहीं कर रहे हैं। इससे हमें दुख हो रहा है। हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं। हमें पता था कि यह 1-2 ओवर तक स्विंग होगी।''
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड
बल्लेबाजी में भी हुई गलती
शिखर धवन ने स्वीकारा की टारगेट का पीछा करते हुए टीम से काफी गलतियां हुई। पारी का पहला ही ओवर मेडन गया और अगले ओवर में धवन खुद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शिखर ने कहा,
''हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया और पहला ओवर भी मेडन था। बड़े टारगेट का पीछा करते हुए हमने वहां 6 गेंदें गंवाईं।''
.@liaml4893 put on a brilliant show with the bat, scoring a valiant 94 & was the top performer from the second innings of the #PBKSvDC clash 👏 👏 #TATAIPL | @PunjabKingsIPL
A look at his batting performance 🔽 pic.twitter.com/Slz8tS1IZC
लियाम की हुई तारीफ
पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 94 रन की पारी खेली। उस पर गब्बर ने कहा,
''आखिरी ओवर में मिली नो बॉल के बाद उम्मीद थी, लेकिन जीत नहीं मिली। लियाम लिविंगस्ट ने शानदार पारी खेली, दुर्भाग्य से हम दूसरी तरफ नहीं पहुंच सके।''