5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मंगलवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 रन से मिली हार का मुंह देखने पड़ा। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए, इस मैच में MI के सामने 178 रन का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम 5 विकेट पर 172 का स्कोर ही बना पाई। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की राह भी थोड़ी मुश्किल हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी पूरी टीम को इस हार का दोषी ठहराया है।
ये भी पढ़ें- LSG vs MI: जीत के हीरो Mohsin Khan ने ICU में एडमिट पिता को समर्पित किया प्रदर्शन
A superb Stoinis show was followed by Mohsin Khan's magnificent final over which propelled @LucknowIPL to a crucial win over #MI 🙌 #TATAIPL
Here's a quick roundup of the #LSGvMI clash 🔽 pic.twitter.com/DQKMLkfLIu
रोहित का फूटा गुस्सा
पोस्ट मैच सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम इतना अच्छा नहीं खेली, जितनी जरूरत जीत हासिल करने के लिए थी। उन्होंने कहा-
''हम उतना बेहतर नहीं खेले कि हमें जीत मिले। मैच में चंद ऐसे लम्हे थे जहां हम चूक गए और हमें जीत हासिल नहीं हुई। हमने पिच का अनुमान बेहतरीन तरीके से लगाया था। यह स्कोर करने के लिए अच्छी पिच थी।''
रोहित शर्मा ने आगे कहा,
''हम गेंदबाजी करते हुए दूसरे हाफ में गलती कर बैठे। हमने बहुत ज्यादा रन दे दिए, लेकिन बल्ले के साथ हमने अच्छी शुरुआत की। यहां भी ऐसा ही हुआ कि दूसरे हाफ में हम रन नहीं बना पाए।''
टीम को मिली थी अच्छी शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों पर 90 रन जोड़े। हालांकि, पहले रोहित (37) और फिर ईशान (59) के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी टीम को मैच नहीं जीता सका। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिरी में टिम डेविड ने 19 गेंदों पर 1 चौका और 3 छ्क्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए, लेकिन उनको दूसरे छोर से साथ न मिल सका।
स्टोइनिस की हुई तारीफ
लखनऊ की जीत में मार्कस स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल थे। रोहित ने उनकी तारीफ में कहा-
'स्टोइनिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस पिच पर आपको बड़े हिट लगाने की जरूरत थी। स्टोइनिस की इनिंग यादगार रही। अब पता नहीं कैलकुलेशन कैसे काम करेगा। हम इसके बारे में सोचना पड़ेगा। हमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने की जरूरत है।''
SRH से आखिरी मैच
मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला रविवार, 21 मई को मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा।
ये भी पढ़ें- लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में दी मुंबई को मात
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड