मंगलवार को आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपटिल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के सामने 131 रन का लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और मैच हार गई। गुजरात की हार के जिम्मेदार कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खुद को ठहराया है।
पांड्या गुजरात की पारी के तीसरे ही ओवर में बैटिंग के लिए आ गए थे और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 53 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। हालांकि, अपनी पूरी पारी के दौरान वह रन गति को तेज नहीं कर पाए। उनका स्ट्राइक रेट महज 111.32 का देखने को मिला।
पांड्या ने स्वीकार किया कि वह ऐसी पिच पर नहीं जा सकते जिस पर उन्हें लगा कि बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं है। गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने अंत में मात्र 7 गेंदों पर 20 रन की तेज पारी खेली। पारी के 19वें ओवर में उन्होंने एनरिक नॉर्खियो को लगातार 3 छक्के भी लगाए थे, लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके।
ये भी पढ़ेंः GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से हराया, काम नहीं आया हार्दिक का अर्धशतक
क्या बोले पांड्या?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
"130 रन चेज करना मुश्किल नहीं है, लेकिन हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए। तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट लगाकर गेम में हमारी वापसी कराई लेकिन मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं जो मैं मैच को फिनिश नहीं कर पाया। हम उम्मीद कर रहे थे की बीच में कुछ बड़े ओवर मिलेंगे लेकिन हम लय नहीं हासिल कर सके। मुझे नहीं लगता कि विकेट की इसमें भूमिका थी। यह थोड़ा धीमा था। यहां पर हम खेलने के आदी नहीं हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने शुरुआती विकेट जल्दी खोए जहां हमें समय लेना था। अगर आप विकेट गंवाते रहते हैं तो जीत का इरादा बनाए रखना मुश्किल है।"
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन इसके बावजूद शमी ने इतने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। हम अपनी गलतियों पर सुधार करने का प्रयास करेंगे लेकिन मूव ऑन करने का भी प्रयास करेंगे क्योंकि हमने कई बार ऐसे मोड़ से मुकाबला जीता है।"
शमी ने किया प्रभावित
मोहम्मद शमी ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। अनुभवी पेसर ने फिल्प सॉल्ट (0), प्रियम गर्ग (10), रिली रौसे (8) और मनीष पांडे (1) को आउट किया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए गुजरात की हार के बाद भी उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
गुजरात टाइटंस की 9 मैचों में ये तीसरी हार रही। टीम अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें: IPL ही नहीं अन्य लीग में भी प्लेयर्स से भिड़ चुके हैं Naveen Ul Haq, देखें ट्रैक रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL Controversies: लीग में पहले भी हो चुके हैं कई विवाद, आपस में भिड़े थे ये खिलाड़ी