दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल 2023 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। आईपीएल शुरू हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। DC एक के बाद अपने लगातार 5 हार हार चुकी है।
शनिवार को टीम का सामना रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर से हुआ, जहां आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली को 23 रन से हराया। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बार फिर से खफा नजर आए।
ये भी पढ़ें- RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार छठी हार, बैंगलोर ने 23 रन से हराया
वॉर्नर का फूटा गुस्सा
वॉर्नर ने टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे बल्लेबाजों को दोषी माना। पोस्ट मैच सेरेमनी में दिल्ली के कप्तान ने कहा- ''हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए। हमें बढ़िया साझेदारी की आवश्यकता थी लेकिन हम वह नहीं कर पाए। साथ ही सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह काफी अच्छा था। हमने गेंदबाजी में और फील्डिंग में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था।''
डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि ''हालांकि हमें अपने बल्लेबाजी पर बहुत काम करना होगा। हम कोशिश करेंगे कि इन चीजों पर काम कर के हम बढ़िया वापसी करें।''
लगातार 5वीं हार
मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार 5वीं हार है। ओवरऑल आईपीएल टीम के यह लगातार छठी हार है। एक के बाद एक मिली हार से दिल्ली के लिए प्लेऑफ का रास्ता काफी कठिन हो गया है।
टीम को अगर अब अंतिम चार में जगह बनानी है तो अपने बचे हुए सभी मुकाबले लगातार जीतने होंगे। बचे हुए 9 मैचों में मिली एक-एक हार कैपिटल्स को प्लेऑफ से दूर कर देगी।
175 का था टारगेट
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम 9 विकेट पर 151 का स्कोर ही बना सकी। एक भी खिलाड़ी क्रीज पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। मनीष पांडे (50) टॉप स्कोरर रहे।
इससे पहले आरसीबी ने 20 ओपर में 174/6 का स्कोर बनाया था, जहां पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा 50 रन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: Prithvi Shaw के बल्ले में लगी जंग, 5 मैच में दो बार नहीं खुला खाता