IPL 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बेहद करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराया। टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य था, जिसे पंजाब ने आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर अपने नाम किया। ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला गया था। LSG की हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का रिएक्शन सामने आया है। राहुल का ऐसा कहना है कि इस विकेट पर उनकी टीम और रन बना सकती थी, लेकिन खिलाड़ियों ने बड़े शॉट्स लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर अपने विकेट गंवाए।
ये भी पढ़ें- लखनऊ के नवाबों ने पंजाब को दिया 160 रन का लक्ष्य, KL Rahul ने लगाई फिफ्टी
10 रन रह गए कम
पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में केएल राहुल ने कहा- ''हमने लगभग 10 रन कम बनाए। ओस भी आ गई थी और इसी वजह से बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई। हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं की। जब आप एक नई पिच पर खेल रहे होते हैं तो फिर पहले के मुकाबलों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। अगर कुछ खिलाड़ी चल जाते जैसे काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था तो फिर हम 180-190 के स्कोर तक पहुंच जाते। हालांकि दुर्भाग्य से आज कुछ बल्लेबाज बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर हम और बड़ा स्कोर बना सकते थे।''
राहुल ने लगाई फिफ्टी
मैच में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 159/8 का स्कोर बनाया। कप्तान राहुल को छोड़ कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। केएल ने 56 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा ओपनर काइल मेयर्स ने 29 रन का योगदान दिया। दीपक हुड्डा (2), क्रुणाल पांड्या (18), निकोलस पूरन (0) और मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन बनाए।
मौजूदा सीजन में सुपर जायंट्स की ये 5 मैचों में ये दूसरी हार है। टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं। वहीं लगातार 8 जीत के बाद ये पहला ऐसा मौका रहा, जब लखनऊ ने टारगेट डिफेंड करते हुए मैच गंवाया हो।
ये भी पढ़ें- कौन है युद्धवीर सिंह चरक? रोहित ने नहीं दिया मौका, राहुल ने पहचाना टैलेंट