International Masters League: भारत में पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के बीच चल रहे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के तहत बीते दिन दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। इस धमाकेदार मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स के सामने वेस्टइंडीज मास्टर्स खड़ी थी। ब्रायन लारा की विंडीज टीम ने महज 6 रनों से श्रीलंकाई टीम को पराजित कर दिया।
जीत के साथ इस टीम ने मास्टर्स लीग (International Masters League) के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स के सामने इंडिया मास्टर्स की चुनौती रहने वाली है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इस मैच का लेखा जोखा जानने वाले हैं।
International Masters League के फाइनल में वेस्टइंडीज
श्रीलंका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स दूसरे सेमीफाइनल के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस टीम की ओर से सबसे अधिक रनों का योगदान विकेटकीपर बैटर दिनेश रामदिन ने दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 22 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए।
उनके अलावा कप्तान ब्रायन लारा ने भी रिटायर्ड हर्ट होने से पूर्व 33 बॉल पर 42 रनों की पारी खेली। जवाब में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। विंडीज टीम की ओर से तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट ने घातक बॉलिंग की।
इस खिलाड़ी ने 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 27 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस मैच विनिंग प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रनों से धूल चटा दी। अब फाइनल में इस टीम के सामने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स खड़ी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल मुकाबला 16 मार्च, 2025 को खेला जाएगा। दोनों धुरंधर टीमें रायपुर के मैदान पर आमने-सामने रहेंगी। मैच टक्कर का देखने को मिलेगा।
Read More Here: