वर्ल्ड कप के लिए West Indies टीम का ऐलान, Hetmyer को नहीं मिली जगह

किसी जमाने में 2 बार ओडीआई वर्ल्ड चैंपियन रही वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम WC 2023 के लिए सीधे क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी, इसलिए टीम अब क्वालिफाइंग राउंड में खेलेगी।

image credit ipl/ bcci

image credit icc

New Update

किसी जमाने में 2 बार ओडीआई वर्ल्ड चैंपियन रही वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम WC 2023 के लिए सीधे क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी, इसलिए टीम अब क्वालिफाइंग राउंड में खेलेगी। जो कि जिम्बाब्वे में 18 जून से खेला जाएगा। इस वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें आयरलेंड, नीदरलैंड, यूएई, श्रीलंका, ओमान, स्कॉटलैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें शामिल है।

इन मुकाबलों के लिए विंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस सीजन में खेल रहे कई खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, लेकिन हैरानी की बात है कि स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को इस टीम में जगह नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें- मुंबई की जीत के बाद रोहित ने सूर्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- उसने पहले ही बोल दिया था कि..

हेटमायर को टीम में जगह नहीं 

image credit icc

स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को विश्व कप क्वालिफाइंग के लिए घोषित वेस्टइंडीज टीम में जगह नही दी गई है। उनकी अच्छी फॉर्म के बावजूद उन्हें नजरअंदाज करना एक हैरानी भरा फैसला है। हेटमायर इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा हैं। वो इस समय अच्छी फॉर्म में भी हैं। उनको न चुनने के पीछे पिछले टी20 विश्व कप के लिए उनकी अनुशासनहीनता को जिम्मेदार माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- गेंद के बाद बल्ले से भी चमके Rashid Khan, नंबर 8 पर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 WC) में वो टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्लाइट मिस करने के कारण वो टीम से नहीं जुड़ सके थे। इस लापरवाही की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इस बार उनको टीम में जगह नहीं मिलने को उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- 'वह सर्वश्रेष्ठ है, उसके लिए फील्डिंग नहीं लगा सकते', हार्दिक भी हुए सूर्या के फैन; बताया GT की हार का कारण

इन खिलाड़ियों को मिली जगह  

 image credit icc

विंडीज बोर्ड द्वारा घोषित टीम में आईपीएल का हिस्सा बने खिलाड़ियों रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, काइली मायर्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड को स्क्वॉड में जगह मिली है। 

2 बार की विश्व चैंपियन रही वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी शाई होप करेंगे, तो वहीं, उपकप्तान रोवमैन पॉवेल होंगे। वेस्टइंडीज टीम की  स्क्वॉड में ऑलराउंडर कीमो पॉल की भी वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2022 में वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट (Cricket) खेला था। इसके अलावा गुडाकेश मोती को भी इस टीम में मौका दिया गया है।

ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड

वनडे विश्व कप क्वालीफायर के लिए वेस्टइंडीज टीम -

शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, काइली मायर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) और रोमारियो शेफर्ड।

#west indies #Shimron Hetmyer #IPL 2023 #Rajasthan Royals #WC 2023 #T20 WC
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe