Australia Domestic One-Day Cup 2024-25: ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप मौजूदा समय में खेला जा रहा है। इसी कड़ी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज तस्मानिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम मात्र 53 रनों पर ऑल आउट हो गई। बता दें कि यह एक 50 ओवर का मैच था और इसी के साथ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
इस मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाया। तो वहीं मात्र 2 ही बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। इसके अलावा 6 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए। इस मुकाबले में ब्यू विवस्टर ने 6 विकेट लेकर विपक्षी टीम को धराशाई कर दिया और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 6 बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता
बता दें कि तस्मानिया के गेंदबाज इस मुकाबले में हावी रहे और विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस मैच में तस्मानिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम 100 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 20.1 ओवर में मात्र 53 रन ही बना सकी। उनके लिए डार्सी शॉर्ट ने सबसे अधिक 22 रनों की पारी खेली तो वहीं 6 बल्लेबाज ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
तस्मानिया के युवा स्पिनर वेबस्टर ने 6 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाला। तो वहीं बिली स्टेनलेके ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 7.1 ओवर में 12 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया मात्र 53 रन पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप कप का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया डॉमेस्टिक वन डे कप में सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ ऑस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज है। जिन्होंने साल 2003 में 51 बनाए थे। अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा तीसरे स्थान पर भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ही मौजूद है जो 1969 में 59 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 2nd Test: Virat Kohli का खराब फॉर्म जारी, मिचेल सैंटनर का बने एक बार फिर शिकार!