IND Vs PAK मैच को लेकर क्या बोले कमेंटर Navjot Sidhu !

T20 Word Cup 2024 IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के सबसे बड़े मुकाबला जो की रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
By Vanshikha
IND VS PAK
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 Word Cup 2024 IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के सबसे बड़े मुकाबला जो की रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस भी बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे है। तो वहीं क्रिकेट जगत के कमेंटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ख़ास बात की है। 
 

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत कुछ कहा जिसमें उन्होंने कहा की "इंडिया पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा की अगर आप एक्स फैक्टर तो फैक्टर सिर्फ एक खिलाडी नहीं होता है और अगर विराट कोहली की बात की जाए तो अगर वही अकेले फैक्टर होते तो कितनी बार आरसीबी ट्रॉफी जीत जाती और कभी एक हाथ से ताली नहीं बजती है तो इसलिए इसमें सबको अच्छा खेलना होगा ये टीम गेम है और सब का कॉम्बिनेशन में रहना होगा ये जरूरी है की कौनसा खिलाड़ी किस नंबर पर आता है ये बेहद जरूरी है और अभी भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने सही समय में सही खिलाड़ी फिट किए हुए है।"

India vs Pakistan: Grass on NY pitch to be pushed in by rolling to reduce  inconsistent bounce | Cricket News - The Indian Express

रोहित शर्मा ने चुनी बेस्ट कॉम्बिनेशन वाली टीम

सिद्धू रोहित शर्मा के कप्तानी को लेकर कहा की, "रोहित शर्मा ने बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन और हर खिलाड़ी को सही जगह फिट किया हुआ और ये उनकी खासियत है और भारतीय टीम में अभी सभी खिलाड़ी फॉर्म में है भारतीय टीम बहुत ऊपर दिख रही है तो वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम बहुत नीचे दिख रही है। और क्योंकि पाकिस्तान टी20 सीरीज में इंग्लैंड से हार कर आ रही है और उसके बाद T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यूएसए से हारना वो भी एक नोन टेस्ट प्लेइंग टीम से हार जाना ये एक मानसिक आघात रहा है उनके लिए और जब पाकिस्तान इस पिच पर खेलने आई गई। तो वो भी इस कंडीशन में जहां बाउंस कभी ज्यादा होता है या कभी काम होता है और यही है की इस पिच उनका खेलना मुश्किल होगा क्योंकि इंडिया यहां एक दो मैच खेल चूका है लेकिन और सीधा यहां आएंगे और इस कंडीशन को झेलना पड़ेगा और आप अकेले गेंदबाज़ी से मैच नहीं जीत सकते हो और उनकी बल्लेबाज़ी बहुत कमज़ोर दिख रही है।" 

राहुल द्रविड़ को लेकर भी कही बड़ी बात 
सिद्धू ने कहा की राहुल द्रविड़ एक हीरा है जो एक बरस में आता है तो कोई भी टीम उनको आदर या सम्मान देगी ही और उनके लिए आदर यही होगा की राहुल द्रविड़ को जाते हुए आदर से टी20 वर्ल्ड कप जीतकर देदे तो उनके लिए एक आदर सम्मान से भारतीय टीम उन्हें विदा कर पाएगी अगर जीत की भूख होगी। टीम को सेमीफइनल में जाने के बाद आप जीत नहीं पाते अगर आप उसको पूरा करेंगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता ये वर्ल्ड कप जीतने से मेरा ऐसा मानना है। 

 

READ MORE HERE: 

PAK vs USA: रोमांचक सुपर ओवर के बाद USA ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया

भारतीय फुटबॉल के दिग्गज Sunil Chhetri ने खेल को कहा अलविदा

Rishabh Pant की 'AAP KI ADALAT': एक स्टार क्रिकेटर की कहानी

Mr. 360 ने Babar Azam को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

#Ind vs Pak #Navjot Singh Sidhu #T20 Word Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe