What is DSP Mohammed Siraj Salary Per Month: मोहम्मद सिराज पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं। वो खासतौर पर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं और हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखे थे। चूंकि इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन उससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

What is DSP Mohammed Siraj Salary Per Month

चैंपियंस ट्रॉफी के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत समेत कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है। अब तक सिराज अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 96 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनमें उनके नाम 185 विकेट हैं। वो क्रिकेट के लिए तो मशहूर हैं, लेकिन अक्सर फैंस के मन में सवाल आता होगा कि क्या सिराज क्रिकेट के अलावा भी कुछ काम करते हैं?

मोहम्मद सिराज का रुतबा केवल क्रिकेट के मैदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो पुलिस में बहुत ऊंचे पद पर विराजमान हैं। दरअसल जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराने के बाद वतन वापस लौटी, तब तेलंगाना सरकार ने सिराज से वादा किया था कि क्रिकेट की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करने के उपलक्ष्य में उन्हें 600 गज का प्लॉट और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

DSP सिराज की सैलरी

आखिरकार अक्टूबर 2024 का समय आया जब सिराज को तेलंगाना पुलिस में DSP पर पर नियुक्त किया गया। उनसे पहले जोगिंदर शर्मा और हरभजन सिंह समेत कई भारतीय खिलाड़ी पुलिस में ऊंचे पदों पर भर्ती हो चुके हैं। अब जेहन में एक सवाल यह भी आता होगा कि सिराज को पुलिस की नौकरी के लिए कितनी तंख्वाह मिलती है।

तेलंगाना में जब कोई व्यक्ति DSP पद पर आता है तो उसकी शुरुआती सैलरी 58,850 रुपये होती है, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है तंख्वाह बढ़कर अधिकतम 1,37,050 रुपये तक जा सकती है। सिराज का पे-ग्रेड इन्हीं दो संख्याओं के बीच है। इसके अलावा उन्हें किराया, मेडिकल अलाउंस और यात्रा संबंधी भत्ता भी अलग से मिलता है।

BCCI से मोहम्मद सिराज की सालाना 5 करोड़ रुपये की कमाई होती है क्योंकि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची की ग्रेड ए में रखा गया है। वहीं IPL 2025 में वो अब तक RCB के लिए खेल रहे थे, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Read More Here:

IPL 2025 से पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, Tim David बीबीएल में है कमाल के फॉर्म में, जिताए 2 मुकाबलें

Varun Aaron Retirement: दिग्गज भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे Virat Kohli-अनुष्का शर्मा, बाबा ने भारतीय क्रिकेटर को बताया "सफलता का मार्ग"

Team India 44 साल में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारा है, क्या रोहित-गंभीर की जोड़ी बचा पाएगी ये रिकॉर्ड?