Gautam Gambhir: टीम इंडिया में मौजूदा समय कई सीनियर खिलाड़ी हैं, जो आने वाले कुछ सालों में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं। ऐसे में अब भारत के भविष्य पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने विचार साझा किये हैं।
गंभीर का मानना है कि सभी प्लेयर्स को खुद से टीम को आगे रखना चाहिए और इसको लेकर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को कड़ा सन्देश दिया है। बता दें कि गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बहुत ही अहम होने वाला है क्योंकि वे पहले भी अपने घर पर 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
गंभीर ने भारतीय टीम की स्थिति पर बात करते हुआ बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कहा कि "मैं सिर्फ एक ही चीज के बारे में बात करता हूँ कि कुछ भी हो जाए भारतीय क्रिकेट को हमेशा ही आगे रखना है। खुद से टीम को आगे रखना ही मेरा मकसद है। टीम के लिए खेलना ही सब कुछ है और हम इसी तरह के बातचीत करते रहेंगे। छोटी-छोटी चीजें बहुत बड़ा अंतर आने वाला है। जब आप टीम के बारे में सोचना शुरू करते हैं, तो बाकी चीजें पीछे छोट जाती हूँ।"
उनका मानना है कि सभी खिलाड़ी को टीम के लिए खुद से आगे रखना है। बता दें कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया ने आक्रामक रुख अपनाया है और तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज जाते हैं। ऐसे में गंभीर युवा खिलाड़ियों से इसी तरह का अंदाज चाहते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। इस बार कंगारुओं के खिलाफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में जीत दर्ज करती है, तो वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की जीत की हैट्रिक लगा देगी।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma के साथ Gautam Gambhir के कैसे रिश्ते हैं? गंभीर ने दिया ये कमाल का जवाब!
‘हम उनपर सीधा आक्रमण करने को तैयार हैं...’ Gautam Gambhir ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को Gautam Gambhir ने दिया करारा जवाब, जानें टीम इंडिया के हेड कोच ने क्या कहा?