ICC Champions Trophy 2025: गुरुवार, 6 फरवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की तरफ से यह घोषणा की गयी है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण 117 दिनों में पूरा हो गया है, जिससे यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) सहित अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो गया है। नवीनीकरण के बाद अब गद्दाफी स्टेडियम में पहले से बेहतर सुविधाएं, नई फ्लडलाइट्स, बेहतर सीटिंग अरैंजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और इसी के साथ हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की भी व्यवस्था है।
8 फरवरी को होगी असली परीक्षा
नए पुनर्निर्मित स्थल की परीक्षा 8 फरवरी को होगी, जब पाकिस्तान ट्राई-सीरीज श्रृंखला के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा, "मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने तमाम आशंकाओं और आलोचनाओं के बावजूद स्टेडियम को समय पर तैयार करने के लिए दिन-रात मेहनत की।" उन्होंने आगे कहा कि "स्टेडियम को समय पर तैयार न होने पर कई लोगों ने पीसीबी की जमकर आलोचना की थी। कहा गया कि पीसीबी स्टेडियम का काम पूरा करने में पांच सप्ताह पीछे चल रहा है। लेकिन हमने समय पर इसे पूरा कर लिया है। पीसीबी को 12 फरवरी तक स्टेडियम को आईसीसी (ICC) को सौंपना था और पीसीबी ने इसे पूरा कर लिया है।" दरअसल हाल ही में आई खबरों के अनुसार पीसीबी नवीनीकरण कार्य पूरा करने में निर्धारित समय से कम से कम पांच सप्ताह पीछे थी। पीसीबी (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी के बयान ने सबको चौंका दिया।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ करेंगे उद्घाटन
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) शुक्रवार को एक भव्य समारोह में स्टेडियम का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में अली जफर (Ali Zafar), आइमा बेग और आरिफ लोहार जैसे प्रसिद्ध कलाकार लाइव प्रस्तुति देंगे। नकवी ने कहा, "मैं उन लगभग 1000 श्रमिकों का विशेष रूप से आभारी हूं, जिन्होंने इस सपने को संभव बनाया है।" उन्होंने वादा किया कि दर्शकों के लिए बेहतर दृश्य अनुभव के लिए ऊंची सीटें और मैदान के चारों ओर ऊंची फैंसिंग हटा दी जाएंगी।