Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 47वां लीग मैच बीते सोमवार (28 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार शतक लगाते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
बिहार से आने वाले वैभव ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं। अब वैभव के लिए बड़ा बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि जो धोनी ने झारखंड के लिए किया, वैभव बिहार के लिए कर रहे हैं।
बिहार के पूर्व कप्तान ने दिया इमोशनल बयान (Vaibhav Suryavanshi)
बिहार के पूर्व कप्तान आशुतोष अमन आईपीएल में वैभव का शतक देखने के बाद इमोशनल नजर आए। उन्होंने कहा कि वैभव के शॉट देखकर मैं इमोशनल हो गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के हवाले से आशुतोष अमन से कहा, "जब मैंने कल वैभव को वो छक्के लगाते हुए देखा, तो मैं भावुक हो गया। वह बिहार के लिए वो होंगे जो एमएस धोनी झारखंड के लिए हैं। वैभव बिहार को क्रिकेटिंग लैंडस्केप में लेकर आए। अब लोग समस्तीपुर के बारे में जानेंगे।"
खोने के लिए कुछ नहीं
अमन ने आगे कहा, "बिहार के डीएनए में एक चीज है कि हम डरते नहीं है क्योंकि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उसने अपने करियर की शुरुआत शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाकर की थी और फिर राशिद खान को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।"
आईपीएल की तीसरी पारी में लगाया शतक (Vaibhav Suryavanshi)
बता दें कि वैभव अपने आईपीएल करियर की तीसरी पारी में ही शतक जड़ दिया। उन्होंने 19 अप्रैल, शनिवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 34 रनों की पारी खेली थी। फिर आरसीबी के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में वैभव ने 16 रन बनाए। फिर गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ दिया।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।