2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भला कौन ही भारतीय फैन भुल सकता है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच ये यादगार मैच खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 28 सालों के सूखे को खत्म करते हुए 6 विकेट से मुकाबला जीतकर विश्व कप पर कब्जा जमाया था।
हालांकि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाना इतना भी आसान नहीं था। भारत के सामने 275 रन का टारगेट था और टीम अपने शुरुआती दो विकेट सिर्फ 31 के स्कोर पर गंवा दिए थे। दोनों विकेट लसिथ मलिंगा के खाते में आए थे।
ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...
सचिन का मैसेज
मलिंगा ने पहले ही ओवर में वीरेंद्र सहवाग (0) और 7वें ओवर में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 18 रन पर आउट कर पूरे भारत में खलबली मचा दी थी। हालांकि, आपने अगर फाइनल ध्यान से देखा होगा तो आपको याद होगा कि आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए सचिन ने युवा विराट कोहली (Virat Kohli) के कानों में कुछ बात कही थी।
12 साल पहले सचिन ने विराट से क्या कहा था, इसका खुलासा आखिरकार हो ही गया। मास्टर ब्लास्टर ने खुद इसका जवाब अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया।
क्या बोले थे उस दिन सचिन
हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर #AskSachin शुरू किया। जहां उनके फैंस ने उनसे काफी सवाल पूछे। एक यूजर ने सचिन और विराट की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल पूछा, ''जब आप आउट होने के बाद वापस जा रहे थे तो आपने विराट कोहली से क्या कहा था?''
सचिन तेंदुलकर ने इसका रिप्लाई देते हुए कहा, ''अभी भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है।''
"Ab bhi ball thoda swing ho raha hai!" https://t.co/7V5WFbkmQx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
ये भी पढ़ेंः 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..
मलिंगा बरपा रहे थे कहर
सचिन का कहना एकदम सही था क्योंकि दो विकेट चटकाने के बाद भी मलिंगा अपनी आग उगलती हुई गेंदों से कहर बरपा रहे थे। हालांकि, गौतम गंभीर और विराट कोहली ने तीसेर विकेट के लिए 93 गेंदों पर 83 रन जोड़कर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया।
कोहली 49 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गौतम गंभीर ने कप्तान एमएस धोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 गेंदों पर 109 रन जोड़कर श्रीलंका को मैच से बाहर कर दिया।
गंभीर शतक पूरा नहीं कर पाए और 122 गेंदों पर 97 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर बोल्ड हुए। उनके विकेट के बाद धोनी ने मैच फिनिश किया और केवल 79 गेंदों पर नाबाद 91 रन की यादगार पारी खेली। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने भी 24 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए।
ये भी पढ़ेंः हो गया खुलासा... इसलिए RCB के कप्तान बने थे फाफ डु प्लेसिस, माइक हेसन ने खोला राज