GAIKWAD ने बताया किन दो कारणों की वजह से CSK हारी अपना मुकाबला

गायकवाड़ ने बताया किन दो कारणों की वजह से चेन्नई गुजरात से मुकाबला हारी l साथ में गायकवाड़ ने चेन्नई के अगले मुकाबले के बारे में भी बताया l Cricket l IPL 2024

WhatsApp Image 2024-05-11 at 11.16.44.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईपीएल 2024 का मैच नंबर 59  Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेला गया था और गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ 35 रन से जीत दर्ज करी l मुकाबले के बाद गायकवाड़ ने बताया किन दो कारणों की वजह से चेन्नई गुजरात से मुकाबला हारी l साथ में गायकवाड़ ने चेन्नई के अगले मुकाबले के बारे में भी बताया l

GT vs CSK - Post-Match Interview - Ruturaj Gaikwad

गुजरात के दोनों ओपनर शुबमन गिल और साई सुदर्शन ने एक शानदार पारी खेली जहा दोनों ने 210 रन की साझेदारी जोड़ी l शुबमन गिल ने 55 गेंदों में 104 रन बनाए वही सुदर्शन ने 51 गेंदों में 104 रन बनाए l मुकाबले के बाद गायकवाड़ फील्डिंग से नाखुश दिखाई दिए और उनके मुताबिक 10-15 रन उन्होंने ज्यादा दे दिए l 

मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा, "फील्डिंग ने हमें थोड़ा निराश किया। मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन ज्यादा दे दिए। हमने चीजों का अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने कुछ बहुत अच्छे शॉट खेले। जब बल्लेबाज इतना अच्छा खेल रहे हों और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, तो आप उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकते।" हमारा अगला मैच चेन्नई में है, जो कठिन है, हमें उसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

चेन्नई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगला मुकाबला जो राजस्थान के खिलाफ है वो जीतना होगा वरना चेन्नई के प्लेऑफ में जाने के अवसर काफी मुश्किल हो जाएंगे l

CSK playoffs scenarios: How can Chennai make it to the IPL 2024 playoffs? |  IPL 2024 News - Business Standard

कल के मुकाबले की बात करे तो गुजरात ने चेन्नई को 231 रन का लक्ष्य दिया था l चेन्नई के ओपनर चेन्नई को अच्छी शुरुवात देने में नाकामियाब रहे और चेन्नई केवल 196 रन ही बना पाई l डेरिल मिशेल ने चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 34 गेंदों में 63 रन बनाए l चेन्नई पॉइंट्स टेबल में अभी भी चौथे स्थान पर है वही गुजरात अब 8वे स्थान पर आ चुकी है l

 

Read more here: 

IPL POINTS TABLE: GT का बड़ा उलटफेर, CSK की हार से बदल गया खेल

IRE vs PAK: आयरलैंड की पाकिस्तान पर 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत

GT vs CSK: CSK के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, GT ने 35 रन से हराया

Shubman Gill का Selectors को करारा जवाब, T20 टीम में क्यों नहीं लिया?

#Ruturaj Gaikwad #chennai super kings #IPL 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe