What Will Happen If CT 2025 IND vs AUS Is Washed Out: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाना है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा और मैच की पहली पारी की गेंद दोपहर 2:30 बजे फेंकी जाएगी।
इन सबके बीच क्रिकेट फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि 4 मार्च को दुबई में मौसम कैसा रहेगा। अगर बारिश होती है तो IND vs AUS मैच का नतीजा क्या होगा। फैंस के मन में यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक तीन मैच बारिश की वजह से धुल चुके हैं।
अगर बारिश की वजह से रद्द हो गया IND vs AUS मैच तो क्या होगा?
इस टूर्नामेंट के तीन मैच बारिश की वजह से धुल जाने के बाद, अगर 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में बारिश होती है तो क्या नतीजा होगा? टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, नॉकआउट मैचों के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर किसी वजह से सेमीफाइनल पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां से रोका गया था।
लेकिन अगर बारिश इतनी ज्यादा हो कि दोनों दिन मैच पूरा न हो सके, तो ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी। इस नियम के तहत भारत की स्थिति मजबूत दिख रही है, क्योंकि उसने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया है।
4 मार्च को कैसा रहेगा दुबई का मौसम
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई का मौसम क्रिकेट के लिए एकदम सही रहेगा। दिन में तेज धूप के साथ आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। मैच की पहली पारी के दौरान तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शाम होते-होते यह 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।
बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे फैंस को पूरे मैच का मजा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही, नमी भी कम रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
Read More Here:
Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो