ABHISHEK SHARMA के लिए क्या बोले YUVRAJ SINGH?

हैदराबाद की शानदार जीत का श्रेय हैदराबाद के दोनों ओपनर को जाता है l ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने कल बहुत ही उम्दा पारी खेली जिसके बाद पूर्व भारतीए आल राउंडर युवराज सिंह ने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की सराहना की l

New Update
WhatsApp Image 2024-05-09 at 13.51.18.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हैदराबाद की शानदार जीत का श्रेय हैदराबाद के दोनों ओपनर को जाता है l ट्रैविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कल बहुत ही उम्दा पारी खेली जिसके बाद पूर्व भारतीए आल राउंडर युवराज सिंह ने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की सराहना की l अभिषेक ने जिस तरीके से आईपीएल 2024 खेला है वह बिलकुल तारीफ के हकदार है l

Special chappal waiting for you":- Yuvraj Singh gets angry with Abhishek  Sharma despite match-winning performance against MI - Crictoday

अभिषेक ने अपनी अद्भुद पारी के बाद युवराज सिंह,ब्रायन लारा और अपने पिता को श्रेय दिया l उन्होंने कहा," मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से पहले मैंने जो कड़ी मेहनत की थी वह अब दिख रही है, इसके लिए युवी पाजी, ब्रायन लारा और मेरे पिता को धन्यवाद, जो मेरे पहले कोच हैं। " 

अभिषेक ने अपनी क्रिकेट जर्नी में अपने गुरुओं की अमूल्य भूमिका को स्वीकार करते हुए उनकी प्रशंसा की और साथ ही मार्गदर्शन और समर्थन के लिए भी उनका शुक्रिया किया l

अभिषेक की हार्दिक कृतज्ञता का जवाब देते हुए, युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक उत्साही संदेश दिया, जिसमें युवा बल्लेबाज से सकारात्मकता और दृढ़ता बनाए रखने का आग्रह किया गया। युवराज के प्रोत्साहन के शब्द गहराई से गूंजे, उन्होंने अभिषेक की क्षमता में विश्वास की पुष्टि की और उन्हें याद दिलाया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उनका समय आएगा।

हैदराबाद ने कल लखनऊ को एक तरफा मात दी जहा लखनऊ पहले बल्लेबाज़ी कर 165 रन ही बना पाया वही हैदराबाद के बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 89 रन बनाए वही उनका साथ देते हुए अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन बनाए l इसके बाद हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गयी और उनके प्लेऑफ में जाने के अवसर भी बढ़ गए है l 

 

Read more here : 

VIRAT के नज़दीक पहुँचे HEAD; PURPLE CAP में कोई बदलाव नहीं

IPL 2024 से बाहर होते ही MI के SENIOR PLAYERS का HARDIK पर इल्जाम

क्यों भारतीय टीम नहीं जीत रही ICC TROPHY :SEHWAG ने बताया

"मुझे लगता है...खतरे में हैं"- ब्रायन लारा ने क्यों लिया Y. Jaiswal का नाम ?

Latest Stories