Ishan Kishan इस साल IPL 2025 में एक नई टीम, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा बने हैं। मुंबई इंडियंस के साथ सात कमाल के वर्षों के बाद जब उन्होंने ऑरेंज और ब्लैक जर्सी पहनी, तो उनके मन में एक अलग ही भावनात्मक लहर दौड़ पड़ी। 11.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली में SRH ने उन्हें इस सीजन के मेगा ऑक्शन में खरीदा, और तभी से फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या किशन इस टीम के साथ खुद को ढाल पाएंगे? लेकिन खुद ईशान ने सभी सवालों के जवाब अपने प्रदर्शन और बयानों से दे दिए।

सब कुछ ऑरेंज देखकर Ishan के हुए रौंगटे खड़े

Ishan Kishan About Orange Army

जिओ हॉटस्टार के एक शो पर बात करते हुए ईशान कहते हैं "जब मैं हैदराबाद पहुंचा और सब कुछ ऑरेंज देखा, तो सच में रौंगटे खड़े हो गए थे। मैं पिछले सात सालों से MI का हिस्सा था, तो मेरे लिए यह एकदम नया अनुभव है। लेकिन हैदराबाद का स्वागत, टीम का माहौल, सब कुछ बहुत अलग और पॉजिटिव है।"

पहली ही पारी में दिखाई बाजुओ की ताकत

Ishan Kishan 1

SRH के लिए डेब्यू करते हुए ही Ishan ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 286 रन के विशाल स्कोर तक पहुँचाया। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का लक्ष्य भी SRH ने सफलतापूर्वक चेज़ किया। इन धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को अब तक 6 में से 4 मैचों में हार मिली है, जिससे उनकी "अटैकिंग क्रिकेट" की रणनीति पर लगातार सवाल भी उठे हैं।

कप्तान का निडर होना जरुरी

Ishan Kishan

ईशान ने इस पर सफाई देते हुए कहा "डर-रहित क्रिकेट का मतलब सिर्फ हर बॉल को हिट करना नहीं होता। ये तब शुरू होता है जब आपका कप्तान उस सोच को लेकर पूरी तरह स्पष्ट होता है। पैट कमिंस ने हमें उसी तरह खेलने की आज़ादी दी है, और पूरी टीम उसके पीछे खड़ी है। जब कप्तान स्पष्ट होता है, तो टीम भी बिना दबाव के खेल पाती है।"

300 का आंकड़ा छूना नामुमकिन नही

SRH

Ishan का मानना है कि SRH का टीम अब ऐसी स्थिति में है कि वे जल्द ही 300 का जादुई आंकड़ा भी छू सकते हैं। उन्होंने कहा, "अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं, तो क्यों नहीं? हम कोई खास स्कोर सोचकर नहीं खेलते, लेकिन परिस्थितियों को देखकर तय करते हैं कि कितना आगे जा सकते हैं।"

विराट की तरह कवर ड्राइव मारना चाहते है Ishan

Ishan

अपनी पसंदीदा क्रिकेटर्स की बात करते हुए Ishan ने कहा "अगर 'Generation Gold' की बात करें, तो मेरे लिए वो युवराज सिंह हैं। जब मैं 18 साल का था, तब सहवाग, युवी, और सचिन सर मेरे फेवरेट थे। आज के दौर में विराट कोहली मेरे फेवरेट हैं – मैं उनकी तरह कवर ड्राइव मारना सीखना चाहता हूं।"

READ MORE

Cricket Bat के ये खास नियम आज ही जान लें! हार्दिक ले लेकर रोहित के बैट को अंपायर ने इस खास वजह से किया चेक

ऑस्ट्रेलिया में की 'बेइज्जती', IPL 2025 में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को कहा 'लीजेंड'; वीडियो वायरल

Mitchell Starc vs Jasprit Bumrah: टी20 में कौन है दोनों में सबसे बेहतर? आंकड़े दे रहे हैं गवाही

IPL 2025 प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस ने बीच आईपीएल बदला अपना प्लान, अब इस भूमिका में नजर आएंगे ट्रेंट बोल्ट

READ MORE

बेंगलुरु से भिड़ंत में लौटेंगे Marcus Stoinis? RCB के खिलाफ श्रेयस अय्यर की अगुवाई में ऐसी हो सकती है PBKS की संभावित प्लेइंग 11

घर में पहला मैच जीतने के लिए RCB से बाहर होंगे Devdutt Padikkal? जानिए PBKS के खिलाफ क्या होगी बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

'आरसीबी और चेन्नई के बीच होने मैच की टिकट किसी से ना खरीदें...' RCB ने सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर मैच से पहले ये क्या ऐलान कर दिया?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।