Where and When to watch Vijay Hazare Trophy 2024: इस समय भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में कई बड़े-बड़े स्टार्स खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और वे अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसमें ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ से लेकर श्रेयस अय्यर तक का नाम शामिल है। ऐसे में हम अब इस आर्टिकल के माध्यम से इस पर नजर डालने वाले हैं कि आखिर इस टूर्नामेंट के मैचों को आप कहाँ पर देख सकते हैं। इसके अलावा हम इस बात पर भी चर्चा करने वाले हैं कि इस टूर्नामेंट में कौन-कौन से बड़े स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं।

गायकवाड़, किशन से लेकर अय्यर तक खेल रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी

अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो इसमें टीम इंडिया के कई स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। इमसें गुजरात के लिए अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा महारष्ट्र के लिए ऋतुराज गायकवाड़ खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। तो वहीं ईशान किशन भी झारखंड के लिए खेल रहे हैं और टीम की अगुवाई भी कर रहे हैं।

तो वहीं राजस्थान के लिए दीपक चाहर, राहुल चाहर और दीपक हुड्डा एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या, जबकि कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल खेल रहे हैं। इसके अलावा मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर कप्तानी कर रहे हैं और इस टीम में सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है। तो वहीं अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी भी इसमें खेल रहे हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा, करुण नायर, भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और इशांत शर्मा जैसे प्लेयर्स इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

कब और कहाँ देख सकते हैं ये मुकाबले

दरअसल, अगर विजय हजारे ट्रॉफी की बात करें तो इसका आपको सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर होने वाली है। अगर आपको इस टूर्नामेंट के सभी मैच लाइव देखने हैं, तो आप जिओ सिनेमा पर इसका आनंद ले सकते हैं।

READ MORE HERE :

Who is Tanush Kotian? जिन्होंने भारतीय टीम में R Ashwin की जगह को पूरा किया!

BGT के आखरी 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसा है TEAM INDIA का पूरा सक्वाड? देखें यहाँ!

BGT Trophy के आखरी दोनों मैच नहीं खेलेंगे Mohammed Shami, फिटनेस से जुडी हुई बड़ी अपडेट आई सामने!

अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।