Hong Kong Sixes 2024 When and Where to watch: आने वाले समय में एक प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होने वाली है और इसमें दुनियाभर की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। दरअसल, आज के दौर में क्रिकेट के कई फॉर्मस्ट आ चुके हैं, जिसमें टी20 से लेकर टी10 तक शामिल है। इसी कड़ी में अब एक और टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, जिसका फैंस लुफ्त उठा सकेंगे।

बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में भारत के एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक खेल चुके हैं। दरअसल, अब हांगकांग सिक्सेस 2024 खेला जाने वाला है और इसके लिए सभी टीमों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भारतीय टीम भी शामिल है और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Hong Kong Sixes 2024 When and Where to watch

दरअसल, हांगकांग सिक्सेस 2024 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें 3 ग्रुप में बांटा गया है और प्रत्येक ग्रुप में 4-4 टीमें शामिल हैं।

बता दें कि इसमें एक ही दिन में कई मुकाबले खेले जाने हैं और इसमें सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक खेले जाएंगे। तो वहीं इसके टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

टूर्नामेंट के नियम और फॉर्मेट

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट अपने अजीब नियमों की वजह से चर्चा में रहता है. इसमें कुल 6 खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, जबकि 5 ओवर का मैच होता है। विकेटकीपर को छोड़कर सभी गेंदबाजी कर सकते हैं और सभी गेंदबाज एक-एक ओवर की बॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 31 रन बनाने के बाद किसी भी बल्लेबाज को रिटायर होना पड़ता है लेकिन दूसरे खिलाड़ियों के ऑउट होने के बाद वे बल्लेबाजी के लिए वापस आ सकते हैं।

बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1992 में हुई थी और इसका आखिरी संस्करण साल 2017 में खेला गया था। ऐसे में अब एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की 7 सालों बाद वापसी होगी और टीम इंडिया भी इसमें खेलती हुई दिखाई देगी।

हांगकांग सिक्सेस 2024 में हिस्सा लेने वाली 12 टीमें

भारत
पाकिस्तान
इंग्लैंड
श्रीलंका
बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया
यूएई
ओमान
साउथ अफ्रीका
न्यूजीलैंड
नेपाल
हांगकांग

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।