दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का वों अहम दिन करीब आता जा रहा है जब आने वाले तिन सालों के लिए मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों के लिस्ट को शेयर करने वाले है। अपने रिटेंशन लिस्ट को जमा करने की तारीख करीब आते जा रही है।

मेगा ऑक्शन से पहले हमे काफी बदलाव देखने को मिलते है क्योंकि काफी सारे खिलाड़ी नीलामी के बाद दूसरी टीम में चले जाते है। हालाँकि रिटेंशन के जरिए वें अपने कोर टीम को रोकने की कोशिश करते है और उन्हें ही रिटेन करने का प्रयास करते है।

IPL 2025: रिटेंशन की लाईव स्ट्रीम होंगी कहाँ?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों के लिस्ट को बीसीसीआई को सबमिट करना है। अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट को जमा करना का डेडलाइन 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है।

इसी बीच जियो सिनेमा के द्वारा एक बड़ी घोषणा की गई है। जियो सिनेमा के द्वारा 31 अक्टूबर को 4:30 बजे शाम से आईपीएल रिटेंशन के लिए एक स्पेशल शो चलाया जाएगा और इसी शो के दौरान सभी टीमों के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट फैन्स को बताई जायेगी।

आईपीएल रिटेंशन के कैसे है नियम:

इस बार बीसीसीआई के द्वारा रिटेंशन को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए गए है। एक फ्रैंचाइज़ी नीलामी से पहले या तो रिटेन करके या ऑक्शन में आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए कुल 6 खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकते है। इन 6 खिलाड़ियों में आप ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 3 अनकैप्ड खिलाड़ी रोक सकते है। हालाँकि अगर आप 6 खिलाड़ी को रिटेन करते हो ( 5 कैप्ड एवं 1 अनकैप्ड) तो आपको कुल 79 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे।

बीसीसीआई ने जानकार इस नियम में बदलाव किया है कि अगर कोई टीम 3 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोशिश करती है तो उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ने और इसी कारण टीम कम ही खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और बाकी खिलाड़ी हमे नीलामी में नज़र आ सकते है। इसकी वजह साफ़ अहि कि अगर आप ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करते हो तो बाकी टीम का निर्माण करने में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।