क्रिकेट (Cricket) के खेल में अक्सर मैदान में टेंशन के कारण खिलाड़ियों में कहासुनी हो जाती है, जो आमतौर पर मैदान तक ही सीमित रहती है। मैदान से बाहर आते ही वो बात वहीं समाप्त हो जाती है। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता, कभी कभार बात बहुत बढ़ जाती है और खटास इतनी बढ़ जाती है कि खिलाड़ी के आपस में रिश्ते दुश्मनों जैसे हो जाते हैं।
ज्यादातर मामलों में समय से साथ ये खटास खत्म हो जाती है, लेकिन कभी-कभी ये खटास सालों बाद भी बरकरार रहती है। सभी खेल के चाहने वाले यही चाहते हैं, कि खिलाड़ी मैदान की कटुता को मैदान में ही छोड़ दें और बाहर दोस्तों की तरह रहे।
अधिकांश मौकों पर ऐसा होता भी है, खिलाड़ी देर सवेर अपनी खटास मिटाकर दोस्त बन भी जाते हैं। खेल में ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं, हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते है, जो IPL के जरिए दुश्मन से दोस्त बन गए।
ये भी पढ़ें: पाक क्रिकेटर ने उठाए Arjun Tendulkar की गेंदबाजी पर सवाल, कड़ी आलोचना भी की
जोस बटलर और आर अश्विन (Jos Buttler and R Ashwin)
राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब के आर अश्विन के बीच 2019 में तब कहासुनी हो गई, जब अश्विन ने बटलर को मांकडिंग करके आउट कर दिया गया। अश्विन के इस तरह आउट करने से बटलर बहुत नाखुश थे, बात बहुत बढ़ गई।
दोनों खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते बिगड़ गए। लेकिन समय बीता, दोनों ही एक टीम की ओर से खेलने लगे। अब दोनों ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और पुरानी बातें भूलकर आपस में अच्छे दोस्त बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर छाए Virat Kohli, फैंस बोले- पुरानी यादें ताजा हो गई
विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli and Gautam Gambhir)
आरसीबी के विराट कोहली और केकेआर के गौतम गंभीर के बीच 2013 में एक मैच के दौरान कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया।
दोनों एक दूसरे को देखकर नजरअंदाज करने लगे। लेकिन इस साल आईपीएल के दौरान दोनों के बीच 10 सालों की दुश्मनी खत्म हो गई, जब LSG और RCB के मैच के बाद आरसीबी के कोहली और लखनऊ के मेटोर गंभीर आपस में मिले और साथ में फोटो भी खिचवाई।
ये भी पढ़ें: धोनी या रोहित नहीं.. इस खिलाड़ी को अपना फेवरेट IPL प्लेयर मानते हैं विराट कोहली
दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांडया (Deepak Hooda and Krunal Pandya)
इसी तरह 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बड़ोदरा की ओर से खेलने वाले दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांडया आपस में भिड़ गए। बात हद से ज्यादा बाहर चली गई, हुड्डा ने क्रुणाल पर बदतमीजी करने और टीम से बाहर निकलवाने की धमकी देने के आरोप लगाए थे।
मामला इतना बिगड़ गया, कि हुड्डा ने बड़ोदरा की टीम तक छोड़ दी। लेकिन समय बदला और पिछली साल दोनों LSG की टीम का हिस्सा बन गए। अब दोनों फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: Virat Kohli की कप्तानी में जीती आरसीबी, पंजाब को 24 रन से हराया
हरभजन सिंह और एस श्रीसंत (Harbhajan Singh and S Sreesanth)
पहले आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह और तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब के एस श्रीसंत के बीच मैच के दौरान बहस हो गई थी। बात इतनी बिगड़ी कि गुस्से में हरभजन ने श्रीसंत के थप्पड़ जड़ दिया।
थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत रोने लगे। भज्जी पर इस हरकत के कारण उस सीजन के लिए उन पर बैन लगा दिया गया था। अब दोनों पुरानी बात भूलकर दोस्त बन गए हैं और एक साथ कमेंट्री करते नजर आते हैं।