IPL 2025 Bhuvneshwar Kumar Injury Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला मैच 22 मार्च को खेला। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला गया था। लेकिन इस मैच में बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया। जिसके कारण बेंगलुरु को झटका लगा, फिर भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराने में कामयाब रही। अब जल्द ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बेंगलुरु के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसका इशारा खुद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिए संकेत

सोमवार, 24 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के साथ कैप्शन था – "भुवी जल्द ही और भी मजबूत वापसी करेंगे!" इस संदेश से साफ हो गया कि भुवनेश्वर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अगले मैच के लिए तैयार हैं।

भुवनेश्वर कुमार कब करेंगे IPL 2025 में RCB के लिए डेब्यू?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पोस्ट के बाद अब उम्मीद है कि बेंगलुरु के अगले मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम के लिए मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मैच आईपीएल 2025 के 8वें मैच में खेलेगी, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। यह मैच 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी उत्सुक हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड कैसा है?

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ औसत ही रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 मैच खेले हैं और 39 की गेंदबाजी औसत से सिर्फ 20 विकेट लिए हैं। हालांकि, उनकी इकॉनमी रेट 6.90 रही है, जो टी20 क्रिकेट में अच्छी मानी जाती है।

आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर में 176 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से 181 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने 2 बार एक मैच में 4 और 5 विकेट लिए हैं। अपने आईपीएल करियर में भुवनेश्वर कुमार ने अब तक सिर्फ दो टीमों के लिए खेला है।

Read More Here:

धोनी ने तैयार किया है चेपॉक का फॉर्मूला, IPL 2025 की यह है रणनीति; बड़े-बड़े बल्लेबाज होंगे धराशायी

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर मचाया धमाल

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला