IPL 2023 में प्लेऑफ की जंग काफी दिलचस्प हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स जहां अंतिम चार की रेस से बाहर हो चुकी है, तो बाकी 9 टीमों के बीच अभी भी घमासान जारी है। रविवार को टूर्नामेंट का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में होगा।
चेन्नई प्लेऑफ से 1 कदम दूर
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार खिताब जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे के अलावा शिवम दुबे का बल्ला भी आग उगल रहा है। गेंदबाजों ने भी टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया है। दीपक चाहर ने भी प्लेइंग-11 में वापसी कर ली है। वहीं रवींद्र जडेजा, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना लगातार धूम मचा रहे हैं।
4 बार की चैंपियन टीम अगर आज का मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। टीम 12 में से 7 मैच जीत चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
केकेआर के लिए करो या मरो की लड़ाई
कोलकाता के लिए ये मैच करो या मरो की तरह होने वाला है। टीम अगर मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में रेस में बनी रहेगी और हार गई तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। केकेआर ने 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं और टीम 10 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।
नाइट राइडर्स को आज अगर मैच जीतना है, तो खेल के तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करना होगा। टीम के लिए रिंकू सिंह को छोड़ कोई भी बल्लेबाज निरंतर बढ़िया खेल दिखाने में नाकामयाब रहा। वहीं गेंदबाजी में टीम सिर्फ वरुण चक्रवर्ती पर ही निर्भर नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड
हेड टू हेड
- कुल मैच- 30
- चेन्नई ने जीते- 19
- केकेआर ने जीते- 10
- नो रिजल्ट- 1
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है। टीम ने कोलकाता के खिलाफ 30 में से 19 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं चेपॉक में दोनों का आमना-सामना कुल 9 बार हुआ, जहां चेन्नई ने 7 और कोलकाता ने सिर्फ 2 में बाजी मारी।
पिच और मौसम
एमए चिदंबरम स्टेडियम में इसी तरह की सतह की उम्मीद है जो पूरे खेल में बल्लेबाजों की मदद करेगी। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिलेगी, जबकि बाद के में स्पिनर्स का दबदबा होगा।
चेन्नई में तापमान 30 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दिन भर उमस बनी रहेगी।
लाइव स्ट्रीमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच रविवार, 14 मई को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कैसे देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
CSK vs KKR का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
CSK vs KKR मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स
CSK की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। हां, अगर टीम टारगेट का पीछा करने जाएगी तब अंबाती रायडू को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर देखा जा सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), दीपक चाहर, महेश तीक्षाणा, तुषार देशपांडे, और मथीशा पथिराना।
कोलकाता नाइट राइडर्स
चेन्नई में स्पिनर्स को मदद मिलेगी, ऐसे में कोलकाता सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर की तरह यूज कर सकती है।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।