सोमवार को आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) से होगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात पहले और सनराइजर्स 9वें पायदान पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें- बैसाखी से सहारे चलते नजर आए KL Rahul, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
बस 1 जीत की तलाश
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस सीजन भी अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीता है। टीम 12 में 8 मैच जीतने में सफल रही। ये मैच जीतने के साथ ही गुजरात लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। टीम के सभी खिलाड़ी दमदार फॉर्म में हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या भी बल्ले से आग उगल रहे हैं, जबकि ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने भी सभी को खासा प्रभावित किया है। गेंदबाजों में मोहम्मद शमी जहां 19 विकेट ले चुके हैं, तो राशिद के खाते में भी 22 विकेट दर्ज है। मोहित शर्मा और नूर अहमद भी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सनराइजर्स के पास आखिरी मौका
ये सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत खराब रहा। टीम अब तक 11 में से मात्र 4 ही मैच जीत सकी। हैदराबाद के फिलहाल 8 अंक है और अगर उन्होंने खुद को प्लेऑफ के लिए जिंदा रखना है, तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। टीम को एक बड़ी जीत का तलाश होगी, ताकि उनका रनरेट भी बेहतर हो पाए।
टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चिंता का विषय है। गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे अच्छा कर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से दोनों का बढ़िया साथ नहीं मिल पा रहा। वहीं बैटिंग में हनरिक क्लासेन को छोड़ कोई भी फॉर्म में नहीं है। 13.25 करोड़ में बिकने वाले हैरी ब्रूक भी बहुत खराब फॉर्म में हैं। साथ ही ओपनर मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडेन मार्करम भी बल्ले से जान नहीं फूंक पाए।
ये भी पढ़ें- चोटिल है Hardik Pandya? मुंबई के खिलाफ नहीं की गेंदबाजी, अब कोच का बयान आया सामने
हेड टू हेड
- कुल मैच- 2
- गुजरात जीता- 1
- हैदराबाद जीता- 1
इस सीजन GT और SRH का सामना पहली बार एक दूसरे से हो रहा है। हालांकि पिछले साल दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिसमें गुजरात और हैदराबाद ने 1-1 जीत हासिल की थी।
पिच और मौसम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर इस सीजन खूब रन बन रहे हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस गिरने से बल्लेबाजी आसान हो सकती है। इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजी को भरपूर मदद मिलती है। ऐसे में बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों से सावधान रहना होगा।
सोमवार को अहमदाबाद का आसमान एकदम साफ रहेगा। अहमदाबाद में तापमान 29 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच सोमवार, 15 मई को खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस
ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (wk), एडेन मार्करम (c), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।