IPL 2023 में गुरुवार को टूर्नामेंट का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार
केकेआर पटरी पर
नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फिर से एक बार पटरी पर आ चुकी है। टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। केकेआर फिलहाल 11 मैचों में 5 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा है। टीम के लिए ओपनर्स जेसन रॉय शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी रन बनाए हैं। कप्तान नितीश के अलावा रिंकू सिंह भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आंद्रे रसेल ने भी अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है। हालांकि, गेंदबाजी में अब वरुण चक्रवर्ती को छोड़ अन्य कोई गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सका है। युवा पेसर हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा से बहुत उम्मीद होगी।
रॉयल्स का क्या होगाा
RR को लगी नजर राजस्थान रॉयल्स को मानो किसी की नजर लग गई है। टीम पिछले 6 में से 5 मुकाबले हार चुकी है। टीम के लिए मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। टीम बैटिंग में पूरी तरह से ओपनर जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन पर निर्भर है। शिमरोन हेटमायर भी कुछ खास लय में नहीं है। देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग ने भी प्रभावित नहीं किया। टीम के गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और संदीप शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम को जीत के ट्रैक पर वापस लौटना है, तो बल्लेबाजों को मोर्चा संभालना होगा।
हेड टू हेड
- कुल मैच- 27
- केकेआर ने जीते- 14
- राजस्थान ने जीते- 12
- नो रिजल्ट- 1
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों की बात की जाए, तो इसमें पलड़ा थोड़ा सा कोलकाता का भारी नजर आता है। 27 मैचों में से केकेआर 14 जीतने में सफल रही, जबकि 12 में रॉयल्स को जीत मिली। ईडन गार्डन्स पर दोनों का आमना-सामना 8 बार हुआ, जहां 6 मैच नाइट राइडर्स ने जीते और 2 में आरआर को जीत नसीब हुई।
ये भी पढ़ें- शतक पूरा करने के बाद सेलिब्रेट करना भूल गए थे Yashasvi Jaiswal, मैच के बाद बोले...
लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच गुरुवार, 11 मई को खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
KKR vs RR का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
KKR vs RR मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
पिच और मौसम
ईडन गार्डन को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाजों और बीच में स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी।
कोलकाता में गुरुवार के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दिनभर काफी तेज धूप और बहुत अधिक गर्मी रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था, टीम शायद ही अंतिम ग्यारह में कोई चेंज करें।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान लगातार 3 मैच हार चुकी है। केकेआर के खिलाफ प्लेइंग-11 में जो रूट की जगह एडम जम्पा और मुरुगन अश्विन की जगह देवदत्त पडिक्कल को देखा जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (c & wk), एडम जम्पा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, देवदत्त पडिक्कल, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ेंः पेट पर पट्टी बांधकर खेले डु प्लेसिस, CSK के खिलाफ दर्द से कराहते हुए आए नजर; PHOTO वायरल