MI vs GT:संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग

टूर्नामेंट का 57वां मुकाबला मुंबई और गुजरात (MI vs GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि मुंबई भी चौथे पायदान पर काबिज है।

GT vs MI

MI vs GT, IMAGE IPL/BCCI

New Update

 विIPL 2023 अब मजेदार स्थिति में पहुंच गया है। सभी टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जबरदस्त टक्कर देखी जा सकती है। आज टूर्नामेंट का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात 11 मैचों में 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि मुंबई भी 11 मुकाबलों में 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है।

ये भी पढ़ें- 'लगातार दोहरा रहे गलतियां', नितीश राणा ने बताया KKR की हार का कारण

Image Credit IPL

मुंबई ने पकड़ी रफ्तार

मुंबई इंडियंस ने पिछले कुछ मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी कर चुके हैं, जबकि कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा और टिम डेविड का बल्ला भी आग उगल रहा है। टीम के लिए परेशानी का सबसे बड़ा सबब कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म है। गेंदबाजी में टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी साफतौर पर खेल रही है। पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी गेंदबाज मुंबई के लिए असरदार प्रदर्शन करने में असफल रहा। आज टीम जरूर इस कमजोरी को दूर करना चाहेगी। 

गुजरात ने फिर जीता दिल

गुजरात टाइटंस लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। किसी भी टीम के लिए हार्दिक एंड कंपनी को रोक पाना पड़ी चुनौती से कम नहीं है। कप्तान हार्दिक पांड्या भी बल्ले से आग उगल रहे हैं, जबकि ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने भी सभी को खासा प्रभावित किया है। गेंदबाजों में मोहम्मद शमी जहां 19 विकेट ले चुके हैं, तो राशिद के खाते में भी 19 विकेट दर्ज है। मोहित शर्मा और नूर अहमद भी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Gujarat Titans 1

हेड टू हेड

  • कुल मैच- 2
  • मुंबई ने जीता- 1
  • गुजरात ने जीता- 1

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 2 ही मैच खेले गए हैं। पिछले साल मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हराया था, जबकि इस साल टूर्नामेंट के 35वें मैच में गुजरात ने मुंबई को 55 रन से हराकर धूल चटाई थी। मुंबई आज अपने होम ग्राउंड पर उस हार का बदला लेना चाहेगी।

पिच और मौसम

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में दोनों टीमों ने आसानी से 200 रनों का आंकड़ा चेज किया गया है। आज भी हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद जताई जा रही है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिलेगी, लेकिन पूरे खेल में सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है।

मुंबई में तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...

ipl 2023 1

लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच शुक्रवार, 12 मई को खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच कब शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

MI vs GT का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
MI vs GT मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

SRH vs MI 1

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस 

मुंबई में आकाश मेधवाल की जगह तिलक वर्मा की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है। आकाश पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।

इशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरेनडोर्फ।

गुजरात टाइटंस 

गुजरात शायद ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करें। 

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।

ये भी पढ़ें- 'वो मुझे विदाई देने की...', संन्यास लेने वाले हैं Dhoni, ईडन गार्डेंस में बना फेयरवेल वाला माहौल

#ROHIT SHARMA #hardik pandya #mumbai indians #rashid khan #Gujarat Titans #Suryakumar Yadav #Shami #MI Vs GT
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe