IPL 2023 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच एमए चिंदाबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को धूल चटाई थी, जबकि हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
धोनी के सुपर किंग्स की बात करें तो टीम अब तक कमाल की लय में नजर आई है। सीएसके ने 5 में से 3 मैच अपने नाम किए और 2 में हार मिली। टीम के लिए अच्छी बात ये हैं कि खेल के हर एक डिपार्टमेंट में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
बल्ले से डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ दमदार शुरुआत दे रहे हैं। उसके बाद अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे और एमएस धोनी ने भी अंतिम ओवर्स में तूफानी बैटींग की है। गेंदबाजों में भी रवींद्र जडेजा, मोईन अली और तुषार देशपांड़े निरंतर विकेट लेने में सफल रहे।
हालांकि महीश तीक्ष्णा अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोट से उबर नहीं सके हैं।
ये भी पढ़ें- WATCH: धोनी को देख चहक उठीं अनुष्का, कहा कुछ ऐसा की जीत लिया फैंस का दिल
हैदराबाद के लिए होगी चुनौती
सनराइजर्स के लिए अब तक आईपीएल 2023 मिलाजुला ही रहा है। टीम ने 5 में से केवल 2 मैच जीते हैं और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा। SRH के लिए उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों सवालों के घेरे में हैं। हैरी ब्रूक ने एक शतक जरूर लगाया, लेकिन उसके अलावा उनका बल्ला शांत ही रहा है।
कप्तान एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवास भी लगातार बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे। वॉशिंगटन सुंदर और अब्दुल समद भी तेज पारियां नहीं खेल पाए हैं।
हैरान करने वाली बात है कि टॉप-10 में टीम के एक भी गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है। उमरान मलिक और टी नटराजन ने अपनी गति से जरूर प्रभावित किया लेकिन विकेट नहीं ले सके। वहीं भुवनेश्वर कुमार के खाते में भी 4 ही विकेट देखने को मिले।
हेड टू हेड
- कुल मैच: 19
- CSK जीता: 14
- SRH जीता: 5
आंकड़ों में सनराइजर्स का पलड़ा सुपर किंग्स के खिलाफ कामी कमजोर नजर आता है। टीम ने चेन्नई के खिलाफ केवल 26.31% मैच ही जीते हैं। शुक्रवार को दोनों का सामना चेपॉक स्टेडियम में होगा, जहां SRH का रिकॉर्ड और भी ज्यादा खराब रहा है। चेपॉक में टीम ने आज तक एक भी मैच नहीं जीता।
ये भी पढ़ें- पेट पर पट्टी बांधकर खेले डु प्लेसिस, CSK के खिलाफ दर्द से कराहते हुए आए नजर; PHOTO वायरल
चेपॉक स्टेडियम में CSK vs SRH रिकॉर्ड-
- IPL 2013: चेन्नई ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
- IPL 2015: चेन्नई ने हैदराबाद को 45 रन से हराया
- IPL 2019: चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच शुक्रवार, 21 अप्रैल को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कैसे देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
CSK vs SRH का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
CSK vs SRH मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग
पिच और मौसम
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन के अनुकूल है। यहां गेंदबाजी करते समय स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे । रन बनाना आसान नहीं है और बल्लेबाजों को यहां बल्लेबाजी करते समय सतर्क रहना होगा।
शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा, चेन्नई में तापमान 28 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स - CSK अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है और क्रिकेट के जानकार यह बात अच्छे से जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी विनिंग टीम में कोई बदलाव नहीं करते। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ शायद ही कोी चेंज देखने को मिले।
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।
सनराइजर्स हैदराबाद- एमए चिंदाबरम स्टेडियम के पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए फायदेमंद रही है। ऐसे में SRH की ओर से तेज गेंदबाद मार्को येनसन की जगह आदिल राशिद को मौका मिल सकता है।
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (c), हेनरिक क्लासेन (wk), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
ये भी पढ़ें- पापा के डायट प्लान ने बनाया 'SIXER KING', चेन्नई के युवराज ने छुड़ाए आरसीबी के छक्के