IPL में रविवार को रॉयल डे होने वाला है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) से होगा। राजस्थान जहां प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है, वहीं आरसीबी भी ज्यादा पीछे नहीं है। बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में पंजाब को 24 रन से हराया था, जबकि राजस्थान को लखनऊ के खिलाफ हार का मुंह देखने पड़ा था।
याद दिला दें कि, पिछले साल राजस्थान ने आरसीबी को हराकर ही फाइनल का टिकट कटाया था। राजस्थान रॉयल्स ने फाफ एंड कंपनी को क्वालीफायर-1 में मात दी थी।
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद सामने आया Sanju का रिएक्शन, बोले- खुश नहीं हूं
आरसीबी के हौसले बुलंद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 में अब तक 6 मैच खेले। 3 में टीम को जीत मिली और इतने मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी इस बार भी बढ़िया फॉर्म में नजर आ रही है। टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। उनके अलावा कैप्टन फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल भी जोरदार लय में हैं। हालांकि इन तीनों के अलावा दिनेश कार्तिक सहित अन्य बल्लेबाजों ने फैंस और मैनेजमेंट को खासा निराश किया है।
टीम को राजस्थान पर दबाव बनाना है, तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी दमदार खेल दिखाना होगा। साथ ही गेंदबाजी में भी डेथ ओवर्स अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय है। हर्षल पटेल लगातार रन लुटा रहा है और खराब फॉर्म में हैं। आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि मोहम्मद सिराज लगातार पावरप्ले में विकेट निकाल रहे हैं और उनका इकोनॉमी रेट भी ज्यादा नहीं है।
आरसीबी के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार पेसर जोश हेजलवुड टीम के साथ जुड़ गए हैं और उनके इस मैच में खेलने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।
रॉयल्स को बोलना होगा हल्ला
राजस्थान रॉयल्स ने भले ही अपना पिछले मैच हारा हो, लेकिन टीम को प्लेऑफ की रेस का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 6 में से संजू एंड कंपनी ने केवल 2 मैच गंवाए हैं। टीम के लिए ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल लगातार बढ़िया शुरुआत दे रहे हैं। कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर भी बढ़िया लय में हैं। लेकिन RR का मिडिल ऑर्डर भी RCB की तरह कमजोर रहा है। देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग लगातार बड़ी पारी खेलने और अपनी छाप छोड़ने में असमर्थ रहे हैं।
गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने अपने प्रदर्शन से फैंस और क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है।
हेड टू हेड
- कुल मैच: 28
- RCB जीता: 13
- RR जीता: 12
- नो-रिजल्ट: 3
आईपीएल के हेड टू हेड में दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ लगभग बराबर रहे हैं। ऐसे में आरसीबी और राजस्थान दोनों को ही कम नहीं आंका जा सकता, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की कहानी कुछ और बयां करती है। दरअसल, RR ने आरसीबी के खिलाफ इस मैदान पर कुल 9 मैच खेले और 4 में जीत का स्वाद चखा।
आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान को सिर्फ दो ही मैच हरा सकी। 3 मैचों की परिणाम नहीं आ सका। चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा काफी भारी नजर आता है।
लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच रविवार, 23 अप्रैल को खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।
TV पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
RCB vs RR का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
RCB vs RR मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
पिच और मौसम
एम चिन्नास्वामी का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहा है। छोटा मैदान होने के कारण यहां हमेशा हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। पिछले दोनों मैच भी बड़े स्कोर के देखने को मिले थे। छोटी बाउंड्री भी खेल के परिणाम में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
बेंगलुरू में परिस्थितियां क्रिकेट के लिहाज से काफी बढ़िया होने वाली हैं, क्योंकि रविवार को बेंगलुरू का तापमान 21 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः पेट पर पट्टी बांधकर खेले डु प्लेसिस, CSK के खिलाफ दर्द से कराहते हुए आए नजर; PHOTO वायरल
दोनों टीमों की संभावित-11
RCB: पिछले मैच में फाफ डु प्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे और विराट कोहली को टीम का कप्तानी करते देखा गया था। इस मैच में फाफ प्लेइंग-11 में कमबैक कर सकते हैं। साथ ही वेन पार्नेल की जगह डेविड विली या जोश हेजलवुड को देखा जा सकता है।
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), वानिन्दु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, डेविड विली/जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
RR: रॉयल्स के लिए रियान पराग आउट फॉर्म नजर आए हैं, ऐसे में उनकी प्लेइंग-11 से छुट्टी तय नजर आ रही है। हालांकि पडिक्कल का ये होम ग्राउंड है, तो उनको एक और मौका दिया जा सकता है।
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ेंः धीमी पारी के बाद फैंस के निशाने पर आए Riyan Parag, सोशल मीडिया पर उड़ा खूब मजाक