आईपीएल 2023 के 15वें मैच में 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंटस का मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। ये मैच बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंटस अपने 3 में से 2 मैच जीते हैं, अपने पिछले मैच में जीतने के कारण उनके हौसले बुलंद होंगे। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पिछला मैच बुरी तरह से हारी थी, इसलिए अब उसकी कोशिश होगी कि वो इस मैच में वापसी करे।
ये भी पढ़ें: बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, IPL 2023 में छाए ये उम्रदराज खिलाड़ी
हेड टू हेड
We’re heading back to Bengaluru for 3️⃣ home games on the bounce. ✈️🏡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/3llUbPc0PJ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2023
LSG vs RCB के बीच खेले गए आईपीएल मैचों की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच पिछले साल जो 2 मैच खेले गए थे, उसमें भी दोनों बार बाजी आरसीबी के हाथ लगी थी।
- कुल मैच: 2
- LSG जीता: 0
- RCB जीता: 2
चिन्ना स्वामी स्टेडियम के आंकड़े
- IPL मैच: 81
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 33
- बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 44
- पहली पारी का औसतन स्कोर: 169
- उच्चतम स्कोर: 263 RCB बनाम पुणे वरियर्स (2013)
- न्यूनतम स्कोर: 82 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम केकेआर (2008)
- सर्वाधिक रन: विराट कोहली 2428 रन
- उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: क्रिस गेल 175 रन (आरसीबी) बनाम पुणे वरियर्स (2013)
- सर्वाधिक विकेट: युजवेन्द्र चहल 51 विकेट
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर: 4/9 एस बद्री (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस (2017)
ये भी पढ़ें: Delhi Capitals की लगातार तीसरी हार, RR की शानदार जीत में चमके बोल्ट
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच 10 अप्रैल, सोमवार को खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
इसके अलावा इसकी जानकारी आप हमारी वेबसाइट 'स्पोर्ट्स यारी डॉट कॉम' और हमारे यूट्यूब चैनल 'स्पोर्ट्स यारी' पर भी विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: David Warner ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने
मौसम और पिच
बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। मगर मौसम में ह्यूमिडिटी 33% तक रहेगी। तापमान न्यूनतम 20 और अधिकतम 33 डिग्री रहेगा। हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। आईपीएल के दौरान इस स्टेडियम में खूब रन बरसते हैं। यहां का मैदान छोटा है, इसलिए इसे गेंदबाजों के लिए कब्रगाह माना जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए हमेशा मुसीबत रहती है।
ये भी पढ़ें: Ajinkya Rahane ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ उगली आग, बना दिए कई रिकॉर्ड
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज।
LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइली मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्क वुड, आयुष बड़ोनी, रवि बिश्नोई।