चार सालों से चला आ रहा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। रॉयल्स की टीम पूरे 4 साल यानि 1453 दिन के बाद अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मैच खेलेगी। IPL 2023 के 26वां मुकाबले में RR का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा।
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम कमाल की फॉर्म में है। अब तक खेले 5 मैचों में टीम ने 4 जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। मौजूदा समय में RR को हराना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है। बल्लेबाजी में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर का बल्ला आग उगल रहा है। वहीं गेंदबाजी में भी ट्रेंट बोल्ट, युजी चहल, संदीप शर्मा और आर अश्विन कहर बरपा रहे हैं।
लखनऊ की टीम भी 5 मैचों में 3 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। हर मैच में टीम की तरफ से एक नया मैच विनर निकलकर सामने आ रहा है। हालांकि बल्लेबाजी में टीम को अभी भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। केएल राहुल का स्ट्राइक रेट फिर से उनके आड़े आ रहा है, जबकि दीपक हुड्डा भी पूरी तरह से फ्लॉप है। स्टोइनिस ने भी सिर्फ 1 ही बड़ी पारी खेली है। हां, टीम के गेंदबाजों में रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और मार्क वुड ने अपनी छाप छोड़ी है।
ये भी पढ़ें- WATCH: धोनी को देख चहक उठीं अनुष्का, कहा कुछ ऐसा की जीत लिया फैंस का दिल
RR 2-0 से आगे
पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों में रॉयल्स ने जीत का स्वाद चखा था। IPL 2022 में टूर्नामेंट के 20वें मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 3 विकेट और 63वें मुकाबले में 24 रन से हराया था।
सवाई मानसिंह स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े
- मैच: 47
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 15
- दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 32
- उच्चतम स्कोर: 2012 में आरआर बनाम डेक्कन चार्जर्स द्वारा 197/5
- न्यूनतम स्कोर: 2013 में एमआई बनाम आरआर द्वारा 92 ऑल आउट
ये भी पढ़ें- रोमांटिक हुए रोहित, मुंबई की जीत के तुरंत बाद पत्नी रितिका को लगाया वीडियो कॉल
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच बुधवार, 19 अप्रैल को खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच कब शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
RR vs LSG का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
RR vs LSG मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- पंजाब की हार के बाद भी डिंपल गर्ल ने जीता फैंस का दिल... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पिच और मौसम
SMS स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही है। पिच पर हल्की घास पेसर्स को मदद मिलती है। इसी मैदान पर आईपीएल 2008 में सोहेल तनवीर ने 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इस मैदान पर किसी भी टीम ने आईपीएल 200 रन का स्कोर नहीं बनाया है।
जयपुर के मौसम की बात करें तो कल हलके बादल छाने की उम्मीद है। जयपुर का तापमान 26 से 36 रहने का अनुमान है। हालांकि बारिश आने की संभावनाएं बहुत कम हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
ये भी पढ़ें- कौन है युद्धवीर सिंह चरक? रोहित ने नहीं दिया मौका, राहुल ने पहचाना टैलेंट