LSG Vs SRH: मार्करम के आने से बदलेगा टीम का भाग्य, प्लेइंग XI में बदलाव तय

आईपीएल 2023 में 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंटस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। ये मैच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

er .png

image credit google

New Update

आईपीएल 2023 में 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंटस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। ये मैच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। LSG ने अपने 2 ,मैचों में से 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता है, जबकि 1 मैच में उसे CSK ने हरा दिया था। वहीं दूसरी ओर SRH को अपने एकमात्र मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ  हार झेलनी पड़ी थी। 

ये भी पढ़ें: Nathan Ellis ने तोड़ी रॉयल्स की कमर, पंजाब किंग्स ने 5 रन से जीता मैच

हेड टू हेड 

image credit google

SRH vs LSG के बीच खेले गए आईपीएल मैचों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 1 मैच खेला गया है। पिछली साल जब एक मात्र बार दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था, उसमें बाजी 12 रन से लखनऊ सुपर जायंटस के हाथ लगी थी। LSG ने जो पिछले 5 मैच खेले गए हैं, उसमें से उसने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं, जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं SRH का रिकॉर्ड और भी खराब रहा है, उसको अपने अंतिम 5 में से 4 मैचों में हार मिली है, जबकि उसने केवल एक ही मैच जीता है। दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें, तो उस एक मात्र मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर उस मैच में 157 रन का स्कोर बनाया था, जबकि लखनऊ सुपर जायंटस ने उस मैच में 169 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें: Kane Williamson को भारी पड़ा IPL, वनडे विश्वकप 2023 से बाहर!

इकाना स्टेडियम के IPL आंकड़े 

लखनऊ सुपर जायंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला मैच इस स्टेडियम में खेले जाने वाला मात्र दूसरा मैच होगा। अब तक इस मैदान में केवल एक ही आईपीएल का मैच खेला गया है, ये मैच लखनऊ सुपर जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। 

  • IPL मैच: 1 
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 1
  • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 0 
  • पहली पारी का औसतन स्कोर: 193    
  • दूसरी पारी का औसतन स्कोर: 143 
  • उच्चतम स्कोर: 193 (LSG) Vs DC 
  • न्यूनतम स्कोर: 143 (DC) Vs LSG 
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: काइली मायर्स 73 रन 
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर: मार्क वुड 14 रन पर 5 विकेट

ये भी पढ़ें:  IPL 2023: RR की मुश्किलें बढ़ीं, अगला मैच मिस कर सकते Jos Buttler

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल 

image credit google

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस का मैच शुकवार, 7अप्रैल को खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस का मैच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस का मैच कब शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस का मैच कैसे देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंटस मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: Sunil Narine के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि; धोनी-कोहली के क्लब में शामिल

मौसम और पिच

शुक्रवार को बारिश की संभावना न के बराबर है। मगर, मौसम में ह्यूमिडिटी 25% रहेगी। तापमान न्यूनतम 19 और अधिकतम 36 डिग्री रहेगा। हवा 23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। 

इकाना स्टेडियम की पिच बनाने में काली मिट्टी का उपयोग किया गया है। इससे तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है, जैसी पहले मैच में मार्क वुड को मिली थी। बीच के ओवर के दौरान स्पिनरों को भी मदद मिलती है, जैसा कि पिछले मैच में रवि बिश्नोई ने करके भी दिखाया है। दूसरी पारी में अगर ओस आई, तो वो महत्वपूर्ण रोल अदा करती है, फिर गेंदबाजी करना कठिन हो जाता है। वैसे अगर बल्लेबाज जम जाएं, तो उनके लिए भी कुछ आसानी होती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन -

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, (कप्तान) , राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक,ग्लेन फिलिप्स  वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मालिक, फजल हक फारूखी। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या,  निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, आवेश खान, यश ठाकुर,  मार्क वुड, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई।

#Lucknow Super Giants #IPL 2023 # आईपीएल 2023 #Sunrise Hyderabad #सनराइजर्स हैदराबाद #LSG Vs SRH #लखनऊ सुपर जाइंट्स #भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe