Table of Contents
IPL 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) से होगा। दिल्ली अब तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में जीत का खाता नहीं खोल पाई है। टीम ने 5 मैच खेले और सभी में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं केकेआर भी अपने पिछले दो मैच गंवाने के बाद, जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
दिल्ली इस टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं जीता है। टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा है। कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़ कोई भी खिलाड़ी बल्ले से दम दिखाने में असरदार साबित नहीं हुआ। अक्षर पटेल ने जरूर अच्छी पारियां खेली है, लेकिन टीम उनको लगातार निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेज रही है। गेंदबाजों में भी एनरिक नॉर्खिया और मुस्ताफिजुर रहमान विकेट लेने में असफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 'ना हुआ है और ना होगा...', धोनी की कप्तानी के कसीदे पढ़ते हुए नजर आए सुनील गावस्कर
वहीं केकेआर की बात करें तो टीम ने अब तक अपने प्रदर्शन से खेल के जानकारों को खासा प्रभावित किया है। वेंकटेश अय्यर, कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह बढ़िया फॉर्म में हैं। हालांकि आंद्रे रसेल को अभी भी बड़ी पारी का इंजतार है।
कोलकाता के लिए सबसे बड़ा चैलेंज उनके स्पिनर्स का ना चलना है। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण लगातार विकेट लेने में असमर्थ रहे हैं। केकेआर को जीत की राह पर लौटना है, तो गेंदबाजों को बड़ा रोल प्ले करना होगा।
𝚃𝚊𝚛𝚐𝚎𝚝 𝚕𝚘𝚌𝚔𝚎𝚍 🎯#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCOnThePitch @ImIshant pic.twitter.com/rq8N9VvBtL
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 19, 2023
हेड टू हेड
- कुल मैच: 32
- DC जीता: 15
- KKR जीता: 16
- नो-रिजल्ट: 1
हेड टू हेड में दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ काफी जोरदार रहा है। हालांकि पिछले साल दिल्ली ने कोलकाता को दोनों मैचों में मात दी थी। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और केकेआर का आमना-सामना कुल 10 बार हुआ, जहां दिल्ली ने 4 और नाइट राइडर्स ने 5 में जीत का स्वाद चखा।
ये भी पढ़ें- पापा के डायट प्लान ने बनाया 'SIXER KING', चेन्नई के युवराज ने छुड़ाए आरसीबी के छक्के
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच गुरुवार, 20 अप्रैल को खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कैसे देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
DC vs KKR का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
DC vs KKR मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
🚁💥@mandeeps12 | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/wmUOcHldJl
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2023
ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत हैं SRH के कप्तान Aiden Markram की वाइफ, देखें तस्वीरें
पिच और मौसम
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है और बल्लेबाज अपनी पारी की शुरुआत से ही लाइन के माध्यम से हिट कर सकते हैं। फैंस गुरुवार को हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं।
गुरुवार को दिल्ली में तापमान 20 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है। साथ ही दिनभर काफी उमस बनी रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
DC: पहली जीत की तलाश में दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकती है। टीम में ओपनिंग में फिलिप सॉल्ट और गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी को मैदान पर उतार सकती है।
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी
KKR: अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाइट राइडर्स के गेंदबाज अपने असर छोड़ने में नाकाम रहे थे। ऐसे में लॉकी फर्ग्यूसन री जगह टिम साउदी को देखा जा सकता है।
रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB: संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग